नई दिल्ली 18 अक्टूबर। इंस्टाग्राम ने दिवाली को खास बनाने के लिए नए फेस्टिव इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं। इन इफेक्ट्स में फायरवर्क, रंगोली, दीया, लैम्प और गेंदा फूल जैसे डिज़ाइन शामिल हैं। इन्हें यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो में लगाकर एक खास त्योहार वाला लुक दे सकते हैं। ये इफेक्ट्स इंस्टाग्राम और उसकी एडिटिंग ऐप में उपलब्ध होंगे। री-स्टाइल फीचर से इन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये इफेक्ट्स भारत, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और 29 अक्टूबर 2025 तक ही उपयोग किए जा सकेंगे।
Restyle फीचर क्या है?
Restyle मेटा एआई का एक बड़ा खास और क्रिएटिव टूल है, जो आपके कंटेंट (फोटो या वीडियो) को एआई की मदद से नया लुक देता है. इस बार कंपनी ने इसमें दिवाली स्पेशल टच जोड़ा है, जिससे आपके पोस्ट में फेस्टिव ग्लो आएगा. इस तरह से इंस्टाग्राम ने इस बार आपकी दिवाली को स्पेशल बनाने का पूरा इंतजाम कर लिया है.
Instagram के मुताबिक, तीन नए इफेक्ट्स लॉन्च किए गए हैं जो फोटो और वीडियो दोनों के लिए हैं। यूजर्स इमेजेज और वीडियोज पर ‘Fireworks’, ‘Diyas’ और ‘Rangoli’ इफेक्ट्स लगा सकते हैं, जबकि वीडियोज में ‘Lanterns’, ‘Marigold’ और ‘Rangoli’ जैसे विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये फीचर Instagram Stories और Edits ऐप दोनों में Restyle ऑप्शन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
खास बात ये है कि ये फीचर Meta AI की मदद से यूजर के प्रॉम्प्ट्स के आधार पर फोटोज और वीडियोज को ट्रांसफॉर्म करता है।
Instagram और Edits ऐप में Restyle कैसे इस्तेमाल करें?
Instagram ओपन करें और Stories सेक्शन में जाएं, इसके लिए प्रोफाइल फोटो पर + आइकन टैप करें या लेफ्ट स्वाइप करें।
अब कैमरा रोल से कोई इमेज या वीडियो सेलेक्ट करें जिसे आप अपनी Instagram Story में डालना चाहते हैं।
इसके बाद स्क्रीन के टॉप पैनल से Restyle (पेंटब्रश) आइकन पर टैप करें।
इफेक्ट्स ब्राउजर में जाएं और ऊपर बताए गए Diwali-थीम वाले विजुअल इफेक्ट्स में से कोई एक चुनें। Meta AI ऑटोमेटिकली उस इफेक्ट को आपकी स्टोरी पर अप्लाई करेगा।
अगर रिजल्ट पसंद आए, तो Done पर टैप करें। चाहें तो आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से फाइनल इमेज को और एडजस्ट कर सकते हैं।
अंत में ‘Your Story’ पर टैप करके अपनी स्टोरी पब्लिश करें।
इसी तरह, Edits ऐप में भी Diwali-थीम वाले इफेक्ट्स वीडियो पर लगाए जा सकते हैं। तरीका नीचे दिया गया है:
Edits ऐप खोलें और नया प्रोजेक्ट बनाने के लिए + आइकन टैप करें।
Reels या Gallery से कोई वीडियो चुनें या कैमरे से रिकॉर्ड करें।
स्क्रीन के बॉटम टैब में Restyle ऑप्शन पर टैप करें।
अब Diwali हेडर पर जाएं और ‘Lanterns’, ‘Marigold’ या ‘Rangoli’ में से कोई एक इफेक्ट चुनें।
Meta AI के इफेक्ट अप्लाई करने के बाद जरूरत हो तो दूसरे एडजस्टमेंट करें।
वीडियो रेजोल्यूशन, फ्रेम रेट और कलर सेलेक्ट करें और Export पर टैप करें। आपका वीडियो तैयार हो जाएगा।
Instagram के मुताबिक, Diwali-थीम इफेक्ट्स 29 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, सिंगापुर और अमेरिका में उपलब्ध रहेंगे।