asd WhatsApp पर चलेगा इंस्टाग्राम, Reels का भी ले सकते हैं मजा – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

WhatsApp पर चलेगा इंस्टाग्राम, Reels का भी ले सकते हैं मजा

0

नई दिल्ली 28 मार्च। वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है. ऐसे ही कई फीचर्स पर प्लेटफॉर्म टेस्टिंग कर रहा है. वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है. जिससे आप डायरेक्ट Spotify से म्यूजिक शेयर कर सकते हैं. ये फीचर काफी लंबे समय से इंतजार में था और अब इसे जल्द ही शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये फीचर कैसे काम करेगा. कब आएगा और ये आपके WhatsApp यूज करने के लिए एक्सपीरियंस को कैसे बदलने वाला है. फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप बीटा वर्जन 25.8.10.72 पर देखा गया है.

वॉट्सएप ने अब तक अपने यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट, वीडियो और इमेजे शेयर करने की सुविधा दी थी. लेकिन अब इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिससे यूजर्स Spotify से अपने पसंदीदा गाने डायरेक्ट चैट में शेयर कर सकेंगे.

इस नए अपडेट के बाद, आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो आप WhatsApp पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ उसे शेयर कर सकेंगे. ये एक नया और कूल तरीका होगा दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा गाने और म्यूजिक को शेयर करने का.

ये फीचर कैसे काम करेगा?
इसके फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Spotify ऐप में जाना होगा. उस गाने को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं.
जब आप गाने पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक शेयर का ऑप्शन शो होगा. इसमें जल्द ही आपको एक नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा.
वॉट्सएप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को सेलेक्ट करना होगा और फिर गाना भेजना होगा.
गाने को भेजने के बाद, वो आपके कॉन्टैक्ट्स को Spotify लिंक की तरह दिखेगा. वो लिंक पर क्लिक करेंगे तो गाना सीधा Spotify ऐप पर प्ले होगा.
ये फीचर फिलहाल केवल iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स को भी ये सुविधा मिल जाए.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680