नई दिल्ली 07 अक्टूबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। इसे “Map फीचर” कहा जा रहा है, जो काफी हद तक Snapchat के लोकेशन शेयरिंग फीचर जैसा है। दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ समय में स्नैपचैट के कई फीचर्स को अपने एप में शामिल किया है।
इंस्टाग्राम का नया मैप फीचर आपको यह कंट्रोल देता है कि आप किसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। यानी, चाहे तो आप केवल अपने करीबी दोस्तों, किसी खास ग्रुप या सबके साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह फीचर नेविगेशन टूल नहीं है, बल्कि एक सोशल मैप है, जहां यूजर्स अपने दोस्तों की एक्टिविटी, आसपास चल रही पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स की जानकारी भी देख पाएंगे।
इंस्टाग्राम ने मैप फीचर्स को किया अपडेट
इंस्टाग्राम ने अपने मैप फीचर को भारत में लॉन्च करने के साथ-साथ इसमें कई इंप्रूवमेंट्स भी पेश किए हैं. इस फीचर में पहले यह क्लियर नहीं हो पाता था कि क्या वो अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं या नहीं. अब ऐप में टॉप पर एक परसिस्टेंट इंडिकेटर्स दिखाई देगा, जो यह बताएगा कि आपकी लोकेशन ऑन है या ऑफ. इसके अलावा नोट्स सेक्शन में भी आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे एक छोटा इंडिकेटर होगा, जो बताएगा कि आप अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं या नहीं.
इंस्टाग्राम को ये भी फीडबैक मिला है कई यूज़र्स को ऐसा लगता था कि अगर उन्होंने किसी पोस्ट या रील में लोकेशन टैग लगाया है, तो उनकी उनकी लाइव लोकेशन भी शेयर हो रही है. इंस्टाग्राम ने इस कंफ्यूज़न को भी खत्म कर दिया है. इसके लिए अब कंपनी ने पोस्ट्स के ऊपर प्रोफाइल फोटो दिखाना बंद कर दिया है, ताकि लोगों को साफतौर प समझ में आ जाए कि वो सिर्फ लोकेशन टैग ही है ना कि लाइव पोजिशन.
इसके अलावा, अब अगर आप किसी पोस्ट या स्टोरी में लोकेशन ऐड करते हैं, तो आपको एक प्रीव्यू भी दिखाई देगा कि यह लोकेशन मैप पर कैसे दिखाई देगी. इससे यूज़र्स को पहले से अंदाज़ा रहेगा कि उनका कंटेंट मैप पर कैसा लगेगा.
Instagram का कहना है कि यह फीचर सिर्फ लोकेशन शेयरिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोस्तों और क्रिएटर्स के बीच एक नया सोशल कनेक्शन बनाने का तरीका है, जो मजेदार और प्राइवेसी के लिहाज से पूरी तरह से सेफ है.