asd भारतवंशी काश पटेल बने एफबीआई डायरेक्टर – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

भारतवंशी काश पटेल बने एफबीआई डायरेक्टर

0

नई दिल्ली 22 फरवरी। अमेरिकी की एफबीआई के निदेशक भारतवंशी काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। समारोह के दौरान उनके परिवार के सदस्य और उनकी गर्लफ्रेंड मौजूद थीं। इसका आयोजन व्हाइट हाउस परिसर में आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन (ईईओबी) में किया गया। उनकी गर्लफ्रेंड शपथ के दौरान भावुक दिखीं।
अमेरिकी अटार्नी जनरल पाम बांडी ने पटेल से गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने के लिए दाहिना हाथ उठाने कहा। पटेल ने कहा कि मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। जो कोई सोचता है कि अमेरिकी ड्रीम दम तोड़ चुका है, वह यह देखे।

काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में एक गुजराती परिवार में हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान काश पटेल ने गर्व से कहा, “मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिका का सपना मर गया है, वो यहां देखे.” इस मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद रहीं.

एलेक्सिस विल्किंस एक फेमस कंट्री सिंगर, लेखक और कमेंटेटर हैं. साथ ही, वह रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमादे की प्रेस सचिव के रूप में भी काम करती हैं. एलेक्सिस ‘प्रेगेरू’ जैसे प्लेटफार्म से भी जुड़ी हैं, जो अमेरिकी मूल्यों को बढ़ावा देता है. उनका पालन-पोषण अरकंसास में हुआ, जबकि उन्होंने अपने जीवन का शुरुआती समय इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में बिताया. संगीत के क्षेत्र में, वह सारा इवांस और ली ग्रीनवुड जैसे नामी गायकों के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं. एलेक्सिस ने कैपिटल हिल पर रिपब्लिकन प्रतिनिधियों और कंजरवेटिव राजनीतिक सर्किट में भी योगदान दिया है. इसके अलावा, वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म रंबल पर ‘बिटवीन द हेडलाइंस’ नामक एक पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं.

काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस की लव स्टोरी 2023 में शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात 2022 में एक कंजरवेटिव रीअवेक अमेरिकन इवेंट के दौरान हुई थी. इसके बाद, दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और 2023 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. अब, दोनों को एक साथ दो साल से ज्यादा हो चुके हैं, और दोनों एक-दूसरे की कामयाबी में गर्व महसूस करते हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680