Date: 27/07/2024, Time:

तीसरे चरण में 5 बजे तक असम में 74.86 प्रतिशत सबसे ज्यादा तो महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

0

नई दिल्ली 07 मई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। जो एक बजे के बाद उत्साह के साथ बढ़ता जा रहा है। दोपहर 3 अब तक औसतन कुल 50.71% मतदान दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 63.11 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि यूपी में 46.71 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है।
तीसरे फेज में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में और पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में मतदान हो रहा है।

अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोल्हापुर में 51.51 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद हटकनंगले में 49.94 प्रतिशत, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 44.73 प्रतिशत, लातूर में 44.48 प्रतिशत, सतारा में 42.83 प्रतिशत, रायगढ़ में 41.43 प्रतिशत, सांगली में 41.30, उस्मानाबाद में 40.92 प्रतिशत, सोलापुर में 39.54 प्रतिशत, माधा में 39.11 प्रतिशत और बारामती में 34.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक करीब 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समास होगा।
14 संसदीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 59.65 प्रतिशत मतदान चिक्कोडी में दर्ज किया गया, उसके बाद हावेरी में 58.45 प्रतिशत और सबसे कम 47.67 प्रतिशत मतदान गुलबर्गा में दर्ज किया गया।

राज्य के उत्तरी जिलों में तीसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार – 206 पुरुष और 21 महिलाएं मैदान में हैं, जहां 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों–झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिलासपुर में 50.76%, दुर्ग में 58.06%, जांजगीर में 55.38%, कोरबा में 62.14%, रायगढ़ में 67.87%, रायपुर में 51.66% और सरगुजा में 65.31% वोटिंग दर्ज की गई है।

पांच बजे तक वोटिंग के आंकड़े आए
राज्य  5 बजे तक मतदान %
असम 74.86
बिहार 56.01
छत्तीसगढ़ 66.87
दादरा नगर हवेली 65.23
गोवा 72.52
गुजरात 55.22
कर्नाटक 66.05
मध्य प्रदेश 62.28
महाराष्ट्र 53.40
उत्तर प्रदेश 55.13
पश्चिम बंगाल 79.93

इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 9848 मतदान केंद्र बनाये गए हैं तथा कुल 11818, बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिट और 12861 VVPAT की व्यवस्था की गई है। इन पांच सीट पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं।

 

Share.

Leave A Reply