Date: 16/09/2024, Time:

सरकार और पार्टी हित में कंगना रणौत ही नहीं पार्टी के हर नेता को सोच समझकर बोलने के दिए जाएं निर्देश

0

कहते हैं कि कुछ आदतें आदमी की तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर देती हैं वो वहीं आदतें कभी कभी परेशानी का कारण भी बन जाती हैं। आजकल यह बात जानी मानी फिल्म अभिनेत्री और किसी ना किसी बात को लेकर विवादों में रहने वाली कंगना रणौत अपनी इसी सोच के चलते बड़ी फिल्म अभिनेत्री तो बन ही गई उन्हें हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने का अवसर भी प्राप्त हो गया। क्योंकि इनकी बयानबाजी के चलते देशभर में लोग उन्हें जानते भी हैं और उनका नाम लेकर चर्चा भी करते है। पिछले दिनों हरियाणा में दस साल की सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही भाजपा को उनकी सांसद कंगना रणौत ने किसानों के संदर्भ में बयान देकर मुसीबत में डाल दिया। उनके पंजाब के संदर्भ में दिए गए बयान से पहले ही परेशान भाजपा के समक्ष कंगना रणौत द्वारा विनेश फोगाट और अग्निवीर के मुददे पर जाटों के आक्रोश का सामना कर रही भाजपा के लिए किसान आंदोलन के बारे में उनकी टिप्पणी देशभर के अन्नदाताओं की नाराजगी का कारण बन रही है। भाजपाईयों का कहना है कि कंगना रणौत का यह बयान उनका अपना है। दूसरी तरफ कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुंख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि कंगना कोे इस दावे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि अमेरिका और चीन देश के अंदर अस्थिरता की साजिश कर रहे थे। क्योंकि सिर्फ यह हिदायत देने से काम चलने वाला नहीं है कि सांसद इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में ना दे मगर यह भी पक्का है कि जल्दी से सांसद के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हो सकती मगर यह जरूर सोचना होगा कि किसी समय उनका बयान किसी बड़ी परेशानी का कारण ना बन जाए जो डेमेज कंट्रोल करने से भी आसानी से ना सुलझ पाए। क्योंकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का यह कहना महत्वपूर्ण है कि आखिर बीजेपी वालों को देश के अन्नदाताा से इतनी नफरत क्यो हैं। कुल मिलाकर कहने का आश्य सिर्फ इतना है कि कंगना रणौत ही नहीं भाजपा को अपने सभी नेताओं को यह समझाना होगा कि उनकी पार्टी देश में सरकार चला रही है इसलिए भाजपा के किसी भी पदाधिकारी या सांसद विधायक के द्वारा बोले गए शब्दों का बड़ा महत्व होता है और विरोधी दल उसे सीधे सीधे सरकार से जोड़कर राजनीतिक हमले करने में देर नहीं लगाते।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply