asd मथुरा में सगी बहनों का पुलिस सिक्योरिटी में हुआ विवाह – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

मथुरा में सगी बहनों का पुलिस सिक्योरिटी में हुआ विवाह

0

मथुरा 08 मार्च। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करनावल गांव में दबंगों द्वारा शादी समारोह के दौरान किए गए उत्पात, मारपीट के बाद दो सगी बहनों की बारात लौट गई थी. इसके बाद मामला तूल पकड़ गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने लगे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार रात दोनों की बेटियों की धूमधाम से शादी संपन्न हुई. इसमें विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे और बेटियों को आशीर्वाद दिया.

मथुरा के रिफाइनरी थाने के तहत आने वाले करनावल गांव की दो दलित लड़कियों की शादी 21 फरवरी को टूट गई थी. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों दुल्हन और बारातियों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दबंगों ने दुल्हनों के चेहरों पर मिट्टी भी पोत दी थी. एक लंब इंतजार के बाद दोनों बेटियां की शादी शुक्रवार की देर रात संपन्न हुई. शादी टूट जाने के बाद से ही परिवार और दुल्हनों के चेहरे में मायूसी छा गई थी, लेकिन बैंड बाजों और मेहमान के आगमन से यह मायूसी शुक्रवार को छूमंतर हो गई.
सदर बाजार थाना क्षेत्र के माधोपुर से दो सगे भाई बरात लेकर आए थे. शादी समारोह के दौरान राज्य मंत्री असीम अरुण ने पंडाल में रखी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पीड़ित परिवार से उनका हाल जाना.

दलित बेटियों की शादी शादी समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया भी शामिल हुए. उन्होंने बतौर कन्यादान बेटियों को एक लाख रुपये दिए. वहीं राज्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आलोक यादव भी समारोह में शामिल पहुंचे थे, जिन्होंने 21 हजार का कन्यादान किया.

समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने बताया कि मथुरा के करनावल गांव में की घटना काफी गंभीर थी. कुछ दबंगों की वजह से बेटियों की बारात लौट गई थी. इसका संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे व विधायक मेघ श्याम, पूरन प्रकाश, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी को निर्देशित किया कि स्वयं जाकर के व्यक्तिगत रूप से करवाई देखें और जो अपराधी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाए. इसके बाद सभी आरोपी गिरफ्तार हुए. इसके बाद गांव के सभी समाज के लोगों से सामंजस्य बनाकर बेटियों की शादी कराने पर सहमति बनी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680