Date: 16/09/2024, Time:

अमेरिका में अगर आज चुनाव हो तो हैरिस होगी पहली पसंद

0

वाशिंगटन 17 अगस्त। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपने सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर जानकारी दी है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव होते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लोगों की पहली पसंद होंगी। अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘बाइडन के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद से अब तक हैरिस ने लोकप्रियता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किए हैं और रविवार तक वह आगे दिखाई दे रही हैं।

खबर के मुताबिक ‘आज राष्ट्रपति चुनाव हों तो हमारे सर्वेक्षण के अनुसार हैरिस सबसे पसंदीदा उम्मीदवार होंगी।’ समाचार पत्र के अनुसार हैरिस ने विस्कांन्सिन और पेंसिल्वेनिया में बढ़त बना ली है तथा मिशिगन में ट्रंप उनसे एक प्रतिशत से भी कम अंतर से आगे हैं। समाचार पत्र ने कहा, ‘हमारे सर्वेक्षण के अनुसार अगर आज चुनाव हो जाएं और हर राज्य में पिछले औसत के अनुसार मतदान होता है तो हैरिस इलेक्टोरल कॉलेज टैली में ट्रंप से पीछे हैं। फिर भी हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में राष्ट्रपति पद के लिए अधिक संभावनाएं हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में गुप्त धन के लेन-देन के आपराधिक मामले में न्यायाधीश से अनुरोध किया कि उनकी सजा पर फैसला नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद तक स्थगित कर दिया जाये। बृहस्पतिवार को सार्वजनिक किए गए एक पत्र में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के वकील ने सुझाव दिया कि चुनाव के दिन से लगभग सात सप्ताह पहले 18 सितंबर को निर्धारित तिथि पर ट्रंप को सजा सुनाना चुनाव में हस्तक्षेप करने जैसा होगा। ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने कहा कि सजा को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक टाल दिया जाये। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करने का कोई आधार नहीं है।

Share.

Leave A Reply