asd आईएएस पूजा खेडकर की बंदूकबाज मां मनोरमा गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

आईएएस पूजा खेडकर की बंदूकबाज मां मनोरमा गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा

0

मुंबई 18 जुलाई। महाराष्ट्र कैडर की विवादित ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ जिले से मनोरमा की गिरफ्तारी हुई है. मनोरमा पर पिस्टल के साथ किसान को धमकाने का आरोप है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. किसान को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

केस दर्ज होने के बाद से ही मनोरमा फरार चल रही थी. पुणे पुलिस ने मनोरमा को रायगढ़ के महाड़ तालुका में एक होटल से अरेस्ट किया है. मनोरमा के खिलाफ पौंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है. पौंड पुलिस आर्म्स एक्ट की जांच करेगी.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें महाराष्ट्र के मूलशी में वह किसानों को अपने बॉडीगॉर्डस के साथ धमकाती नजर आ रही थीं. मनोरमा का वायरल वीडियो साल 2023 का बताया जा रहा है. इन पर आरोप है कि इन्होंने किसानों की जमीन उनकी मर्जी के खिलाफ हड़प लिया है. वहीं जब किसानों से इसका विरोध किया तो उन्होंने बंदूक तान दी थी.

पिछले कुछ दिनों से मनोरमा और उनकी बेटी पूजा काफी चर्चा में हैं. मां के सुर्खियों में रहने की वजह किसानों पर बंदूक तानना जबकि बेटी पूजा खेडकर इसलिए चर्चा में है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया, उन पर फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप है. दिव्यांग कैटेगरी से सिलेक्शन लिया और 821 रैंक के बाबजूद आइएएस बनीं.

IAS पूजा खेडकर पर फर्जीवाड़ा का आरोप
पूजा खेडकर नॉन-क्रीमी लेयर में आती हैं. प्रोबेशन के दौरान भी उन्होंने अपनी अकड़ दिखाई और ऑडी पर नीली बत्ती लाल बत्ती की डिमांड की, अलग ऑफिस और गाड़ी का वीआईपी नंबर मांगी. जब डिमांड बढ़ती गई तो इनका तबादला कर दिया गया. बाद में पता चला कि इन्होंने फर्जीवाड़ा कर नौकरी ली हैं. UPSC ने छह बार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया लेकिन नहीं गईं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680