Date: 27/07/2024, Time:

इन शहरों से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, दस मार्च तक सरसावा स्टेशन पर होगा 45 ट्रेनों का स्टॉपेज

0

लखनऊ 08 मार्च। उत्तर मध्य रेलवे ने होली पर विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। त्योहार पर आठ विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। साथ ही ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01053/54 लोकमान्य तिलक (ट) से बनारस स्टेशन, गाड़ी संख्या 01409/10 लोकमान्य तिलक (८.) -दानापुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी संख्या 01043/44 लोकमान्य तिलक (ट.) झ समस्तीपुर स्टेशन, गाड़ी संख्या 01045/46 लोकमान्य तिलक (ट) – प्रयागराज स्टेशन, 01037/38 पुणे -कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट, गाड़ी सं. 01123/24 लोकमान्य तिलक (ट) – गोरखपुर स्टेशन, गाड़ी सं. 01103/04 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) गोरखपुर स्टेशन, ट्रेन संख्या 01105/06 पुणे दानापुर शामिल हैं।

लखनऊ से बनारस तक 21 से चार दिन विशेष ट्रेन
होली पर घर आने वाली यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 21 से 24 मार्च तक लखनऊ से बनारस के बीच दोनों ओर से चार-चार चक्कर लगाएंगी। वहीं दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ पांच फेरे लगाएंगी। इनमें बुकिंग तत्काल प्रभाव से खोल दी गई है। 04249 होली स्पेशल बनारस से सुबह 6:25 बजे चलकर जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम, बाराबंकी होते हुए लखनऊ दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 4:35 बजे लखनऊ से चलकर बनारस रात 10:35 बजे पहुंचेगी।
04080 होली स्पेशल दिल्ली से 21 से 30 मार्च तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, आलमनगर, लखनऊ रात 3:30 बजे ठहराव करते हुए प्रतापगढ़ के रास्ते बनारस सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04079 हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को बनारस से शाम 6:20 बजे चलकर लखनऊ रात 12:10 बजे होते हुए दिल्ली सुबह 08:50 बजे पहुंचेगी।

दस मार्च तक सरसावा स्टेशन पर होगा 45 ट्रेनों का स्टॉपेज
शुक्रवार से रविवार के बीच सरसावा स्टेशन से गुजरने वाली 45 एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर। होगा। रेलवे ने राधा स्वामी सत्संग भवन को लेकर यह फैसला किया है। ट्रेने अप व डाउन में एक से दो मिनट का स्टापेज लेंगी। इससे पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होगा। ट्रेनों के स्टापेज से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
8 मार्च से 10 मार्च तक राधा स्वामी सत्संग भवन के मेजर सेंटर में सत्संग आयोजित किया जाएगा। सत्संग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरियाणा, पंजाब व हिमाचल आदि राज्यों से आते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सरसावा स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है।

Share.

Leave A Reply