सहारनपुर 08 मार्च। सहारनपुर एटीएस की टीम ने 18 साल से फरार चल रहे हैं हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। बताया गया कि पकड़े गए आतंकी की पहचान उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक के रूप में हुई है।
एटीएस प्रवक्ता ने बताया- उल्फत मूल रूप से कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है। वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। वह 2007 में मुरादाबाद से फरार हुआ था।
SSP एटीएस देवेश कुमार पांडेय ने बताया- हमें सूचना मिल रही थी कि उल्फत हुसैन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। इसके बाद से सहारनपुर की ATS यूनिट उसे ट्रेस कर रही थी। उसकी लोकेशन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिली। वहां ATS की टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया- उल्फत हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है। उसने 1999 से 2000 तक पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) में ट्रेनिंग हासिल की।
SSP ने बताया- ट्रेनिंग के बाद वह मुरादाबाद आया था। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन 9 जुलाई 2001 को मुरादाबाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। उसके पास से एके-47, एके-56, 2 पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 560 जिंदा कारतूस के साथ 8 मैगजीन बरामद की गई थीं।
2007 में उसे जमानत मिल गई थी। बाद में कोर्ट ने दोबारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, लेकिन वह फरार हो गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी।
उल्फत पर ATS और मुरादाबाद के थाना कठघर से संयुक्त रूप से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ था। 3 दिन पहले यानी 5 मार्च को मुरादाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-14 ने उल्फत को खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था l