Date: 10/10/2024, Time:

यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 30 जिलों में वज्रपात की संभावना

0

लखनऊ 16 सितंबर। लखनऊ सहित प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार को लखनऊ में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। 21 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस बीच पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे “यागी” तूफान का असर अब यूपी के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले तीन दिन यानी 72 घंटे तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी के 30 जिलों में वज्रपात की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में 16 सितंबर को कहीं- कहीं हल्की और 17- 18 सितंबर को कुछ जगह मध्यम बरसात हो सकती है। 19 सितंबर से लखनऊ में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर 18 और 19 सितंबर को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के अवशेष ने उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में आविर्भूत होने से प्राप्त नमी एवं ऊर्जा के प्रभाव से अवदाब के रूप में 13 सितंबर की रात बांग्लादेश तट को पार किया. 14 सितंबर की सुबह और घनीभूत होकर तटवर्ती पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गया. इसके 15 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा 16 सितंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप 15-18 सितंबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. जबकि 20 और 21 सितंबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

Share.

Leave A Reply