नई दिल्ली 23 सितंबर। गूगल डिस्कवर अब पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और पर्सनलाइज्ड होने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाले हफ्तों में डिस्कवर फीड में यूजर्स को सिर्फ न्यूज आर्टिकल ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट, शॉर्ट वीडियो और अन्य नए फॉर्मेट्स भी दिखाई देंगे।
जल्द ही यूजर्स को डिस्कवर पर इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर) और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से कंटेंट मिलने लगेगा। गूगल का कहना है कि भविष्य में और भी सोशल प्लेटफॉर्म्स को जोड़ा जाएगा। रिसर्च के अनुसार, लोग आर्टिकल्स, वीडियो और सोशल पोस्ट्स का मिश्रण देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
गूगल ने यूजर्स के लिए “फॉलो” ऑप्शन भी जोड़ा है। अब आप अपने पसंदीदा पब्लिशर और क्रिएटर्स को सीधे डिस्कवर से फॉलो कर सकते हैं। किसी नाम पर टैप करने के बाद, आप उनके आर्टिकल्स, यूट्यूब वीडियो और सोशल पोस्ट्स देख सकेंगे और चाहें तो फॉलो कर पाएंगे। इसके बाद आपकी फीड में उन्हीं क्रिएटर्स और पब्लिशर्स की अपडेट्स दिखाई देंगी, जब आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन रहेंगे।
गूगल का कहना है कि यह अपडेट पब्लिशर्स और ऑडियंस के बीच सीधा कनेक्शन बनाने की दिशा में एक और कदम है। इससे पहले कंपनी ने सर्च में “टॉप स्टोरीज़” के लिए पसंदीदा न्यूज सोर्स चुनने का फीचर दिया था। नया डिस्कवर अपडेट उसी पहल का विस्तार है, जो कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिशर्स को अपने ऑडियंस तक सीधे पहुंचने का मौका देगा।