Date: 20/09/2024, Time:

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया समर स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान

0

लखनऊ 19 अप्रैल। गर्मी की छुट्टियों में जैसे ही स्कूल और कॉलेज बंद होते हैं वैसे ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इन दिनों लोग अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं. यही वजह है कि इस बार रेलवे ने पहले से ही समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है जिनका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

गर्मी की छुट्टियों के दिनों में ट्रेनों में टिकटों की मारामारी बढ़ जाती है. इस भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कई समर स्‍‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. रेलवे ने ट्रेनों की पूरी एक लिस्‍ट जारी किया. इसमें अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों का पूरा ब्‍योरा है. ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों के लिए प्‍लान कर रहे हैं तो अब उसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

समर स्पेशल इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मू तवी-गुवाहाटी भी शामिल है जो गुवाहाटी से 06 मई से 01 जुलाई 2024 तक हर सोमवार को और जम्मूतवी से 09 मई से 04 जुलाई 2024 तक हर गुरुवार को 09 फेरा लगाएगी. इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के 14, एसी 3 टियर के 05, एसी 2 टियर का 1 और जीएसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
ट्रेन नंबर 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी समर स्‍‍पेशल ट्रेन का संचालन गुवाहाटी से 1 मई से 26 जून 2024 तक हर बुधवार को और श्री गंगानगर से 05 मई से 30 जून 2024 तक हर रविवार को 09 फेरे लगाएगी.इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के 12, एसी 3 टियर के 03, एसी 2 टियर का 1 और जीएसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

ट्रेन नंबर 05023/05024 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक दिन हर रविवार को और आनंद विहार टर्मिनल से 29 अप्रैल से 1 जुलाई 2024 हर सोमवार को 10 फेरे लगाएगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, स्लीपर क्लास के 04, एसी 3 टियर के 10 और एसी 2 टियर के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ट्रेन नंबर 05047/05048 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल-बनारस समर स्‍‍पेशल ट्रेन बनारस से 30 अप्रैल से 25 जून 2024 तक हर मंगलवार को और आनंद विहार टर्मिनल से 01 मई से 26 जून, 2024 तक हर बुधवार को 09 चक्कर लगाएगी. इस गाड़ी में एसी 3 टियर के 12 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित 14 कोच लगाए जाएंगे.

ट्रेन नंबर 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा समर स्‍‍पेशल ट्रेन छपरा से 01 मई से 26 जून, 2024 तक हर बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनल से 02 मई से 27 जून, 2024 तक हर बृहस्पतिवार को 09 फेरे लगाएगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 06, एसी 3 टियर के 08, एसी 2 टियर के 02, एसी 1 टियर सह 2 टियर का 01 और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

ट्रेन नंबर 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्‍‍पेशल ट्रेन जोधपुर से 21 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक हर रविवार को और मऊ से 23 अप्रैल से 02 जुलाई, 2024 तक हर मंगलवार को 11 फेरे लगाएगी.इसमें कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

ट्रेन नंबर 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक समर स्‍‍पेशल ट्रेन ग्वालियर से 21 अप्रैल से 30 जून,2024 तक हर रविवार बुधवार को और बरौनी से 22 अप्रैल से 01 जुलाई,2024 तक हर सोमवार और गुरुवार को 21 फेरे लगाएगी. इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.
ट्रेन नंबर 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं समर स्‍‍पेशल ट्रेन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक हर गुरुवार को और हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हर शनिवार को 10 फेरे लगाएगी.

Share.

Leave A Reply