asd दो बच्चों की मां के प्यार में दीवानी हुई युवती, मुस्लिम महिला से शादी करने पर अड़ी

दो बच्चों की मां के प्यार में दीवानी हुई युवती, मुस्लिम महिला से शादी करने पर अड़ी

0

हाथरस 14 मार्च। यूपी के हाथरस से डेढ़ महीने पहले एक युवती अचानक से लापता हो गई थी. जिसे पुलिस ने नोएडा से बरामद किया है. युवती एक शादीशुदा मुस्लिम महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती को जब बरामद किया गया तो उसने परिजनों के साथ जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वो इस मुस्लिम महिला से शादी करना चाहती है. लेकिन काफी समझाइश के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया.

खबर के मुताबिक, मुस्लिम महिला बरेली की रहने वाली है. उसकी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर हाथरस की रहने वाली युवती से दोस्ती हुई. दोनों ने कुछ दिन बात करने के बाद फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए. फिर फोन पर दोनों की बातें होने लगीं. मुस्लिम महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. इसलिए वो अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी.

जब हाथरस की युवती से उसकी दोस्ती हुई तो उसे वो काफी पंसद आई. युवती को भी मुस्लिम महिला अच्छी लगने लगी. जल्द ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. दोनों जानते थे कि समाज उन्हें साथ रहने नहीं देगा. इसलिए हाथरस की रहने वाली युवती डेढ़ महीने पहले घर में बिना बताए नोएडा आ गई. मुस्लिम महिला पहले से ही यहां दो बच्चों के साथ रह रही थी. दोनों फिर साथ रहने लगे.

उधर युवती के परिजनों ने हाथरस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने युवती का पता लगा लिया. फिर बुधवार को पुलिस ने मुस्लिम महिला के घर से युवती को बरामद कर लिया. दोनों को थाने लाया गया. युवती के परिजन भी थाने पहुंचे. वे उसे घर ले जाने लगे तो युवती ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. कहा कि वो मुस्लिम महिला से प्यार करती है और इसी से शादी करेगी.

मुस्लिम महिला ने भी कहा कि वो भी युवती से उतना ही प्यार करती है. क्योंकि पति से उसे कभी प्यार नहीं मिला जो उसे इस युवती से मिला है. दोनों ही शादी के लिए जिद पर अड़ गए. तब पुलिस ने उन्हें काफी समझाया. काफी देर तक समझाने के बाद आखिरकार युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680