नई दिल्ली 23 जुलाई। साजिद नाडियाडवाला ने बहुत पहले अपनी फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर अनाउंस किया था और अब खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होने जा रही है। इसी फिल्म के जरिए साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। साल 2014 में आई इस पहली फिल्म ‘किक’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब कहा जा रहा है कि ‘किक 2’ में मेकर्स डेविल यानी देवी लाल सिंह की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
अब करीब एक दशक बाद ऐसा लग रहा है कि सलमान खान को फैन्स जल्द ही डेविल के रूप में एक बार फिर से देख पाएंगे। हाालांकि इस फिल्म को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
हालांकि, साजिद इस फिल्म को लेकर पहले ही बता चुके हैं कि ये फिल्म ऑन पेपर है और इसे लेकर काम चल रहा है। बता दें कि इस वक्त सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जो ईद पर अगले साल यानी 2025 को रिलीज होनी है। बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान बेहद दमदार रोल में दिखने वाले हैं।
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी दमदार रोल में दिखे थे। वहीं जैकलीन फर्नांडीज सलमान के ऑपोजिट लोगों को काफी पसंद आई थीं।