asd गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, 70 साल की उम्र में खुद होंगे रिटायर, इन्हें सौंप देंगे अरबों की कंपनी – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, 70 साल की उम्र में खुद होंगे रिटायर, इन्हें सौंप देंगे अरबों की कंपनी

0

नई दिल्ली 05 अगस्त। दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा ऐलान किया है. 62 साल के गौतम अडानी ने ऐलान किया है वो 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लेंगे और ग्रुप में चेयरमैन का पद छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि वे 2030 के दशक की शुरुआत में वो अपनी अरबों की कंपनी के नए मालिक को सौंप देंगे. यह पहली बार है जब गौतम अडानी ने अपने उत्तराधिकार को लेकर बात किया है.

एशिया के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद बेटों और भतीजों को ग्रुप की कमान सौंपने की प्लानिंग कर रहे हैं. गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस मेगा प्लान का खुलासा किया है. गौतम अडानी जब रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी- बेटे करण और जीत के अलावा भतीजे प्रणव और सागर वंशजों के अनुसार पारिवारिक ट्रस्ट के बराबर लाभार्थी बनेंगे.

अभी किसके पास क्या है जिम्मेदारी?
अडानी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी, अडानी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि उनके छोटे बेटे जीत अडानी, अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. वेबसाइट के अनुसार प्रणव अडानी, अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें 10 लिस्टेड कंपनियां हैं, जिसका टोटल मार्केट कैप करीब 21.3 हजार करोड़ डॉलर है. ग्रुप का कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट्स, शिपिंग, सीमेंट, सोलर एनर्जी इत्यादि सेक्टर में फैला हुआ है.
करण और प्रणव चेयरमैन बनने के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं. गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि अगली पीढ़ी के पास ग्रुप की कमान बेहतर सिस्टमैटिक रूप से पहुंचे, इसका विकल्प उन्होंने दूसरी पीढ़ी के पास छोड़ दिया है.

कितनी मिलेगी हिस्सेदारी?
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी को उत्तराधिकारियों को ट्रांसफर करने का निर्देश देगा. इस मामले में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अडानी ग्रुप से जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से इसका जवाब नहीं मिला.

करण और प्रणव चेयरमैन बनने के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं। गौतम अडानी ने कहा, “बिजनेस की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने ये ऑप्शन दूसरी पीढ़ी पर छोड़ दिया है क्योंकि बदलाव जैविक, क्रमिक और बहुत व्यवस्थित होना चाहिए।”

मुसीबत में पूरा परिवार मिलकर लेगा फैसले
अडाणी के बच्चों ने बताया कि जब गौतम अडाणी अपना पद छोड़ेंगे तो संकट या किसी बड़ी रणनीतिक कॉल की स्थिति में पूरा परिवार मिलकर फैसला लेना जारी रहेगा। ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में दोगुने से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680