प्रयागराज 17 दिसंबर। अगर आप महाकुंभ में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आप भी ऑनलाइन बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। प्रयागराज में नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ऐसी लगभग 54 वेबसाइट बंद की गई हैं। दरअसल, महाकुंभ में आने की तैयारी श्रद्धालुओं ने अभी से शुरू कर दी है। ऐसे में दूर-दराज के श्रद्धालुओं मेला क्षेत्र के टेंट हाउस व शहर के नामी होटलों में एडवांस कमरा बुक कर रहे हैं। ऐसे में साइबर ठग होटलों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर QR कोड से वसूली कर रहे हैं।
एक होटल प्रबंधक की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। होटल प्रबंधक की तरफ से दर्ज शिकायत में कहा गया कि साइबर अपराधी उनके होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर क्यूआर कोड के जरिये रकम वसूल रहे हैं।
साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने कहा कि साइबर अपराधियों ने होटलों की फर्जी वेबसाइट बना ली हैं। अब तक लगभग 54 वेबसाइट बंद की गई हैं।
पुलिस रडार पर 44 और वेबसाइट
प्रदेश के चुनिंदा साइबर एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम बुलाई गई है। फेक, डार्क वेबसाइट व सोशल मीडिया के शातिरों से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए संदेहास्पद 44 वेबसाइटों को रडार पर लिया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
100 से ज्यादा नेपाली युवतियां लेंगी संन्यास
महाकुंभ में सौ से अधिक नेपाली युवतियां जूना अखाड़े में दीक्षा लेकर संन्यासिनी बन जाएंगी। नेपाली युवतियों से दशनामी परंपरा के माईवाड़ा की ताकत बढ़ेगी। इसके साथ ही पड़ोसी देश में सनातन का परचम लहराएगा। नागा संन्यासियों के सबसे बड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के माईबाड़ा की महिला सेना का इस महाकुंभ में विस्तार होगा। पहली बार ऐसा होगा, जब पड़ोसी देश नेपाल की युवतियों की संन्यास दीक्षा में सबसे बड़ी भागीदारी होगी।