asd पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और बेटे समेत पांच पर गैंगस्टर – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और बेटे समेत पांच पर गैंगस्टर

0

मुजफ्फरनगर, 16 अप्रैल। जीएसटी चोरी में चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक, उनके बेटे समेत पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर में नामजद चार अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

पांच दिसम्बर को सेंट्रल जीएसटी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में छापेमारी की थी। इस दौरान टीम पर हमला कर दिया गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके से शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद की दो बेटियों व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सभी को जमानत मिल गई थी, जबकि जीसटी चोरी के दूसरे मुकदमे में शाहनवाज जेल में बंद थे। 25 मार्च को जेल में शाहनवाज राणा से फोन बरामद हुआ था, जिस पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूर्व विधायक को चित्रकूट जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शाहनवाज राना, बेटे शाहआजम राणा, कामराना राणा, जिया अब्बास जैदी व तौसीफ के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जेल में मोबाइल मिलने और जीएसटी चोरी के मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसी आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जांच में चार कंपनियां अस्तित्व में ही नहीं पाई गईं
सहायक आयुक्त राज्य कर खंड आठ प्रद्युम्मन चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि सर्व श्री जम्बूदीप एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट लिमिटेड के जीएसटी नंबर के खिलाफ प्राप्त इनपुट के आधार पर कंपनी की जांच 2018-19 में राज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा की गई थी। कंपनी ने जो प्रपत्र प्रस्तुत किए, उनमें चार कंपनियां अस्तित्व में नहीं पाई गईं, जबकि एक कंपनी की बिल्टियां असत्यापित थीं। कंपनी पर 27 करोड़ 2 लाख 47 हजार बकाया मिला। इसी आधार पर कंपनी डायरेक्टर कामरान राणा, शाह आजम राणा, जिया अब्बास जैदी, तौसीफ कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। विवेचना के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को 120 बी का मुल्जिम बनाया गया था।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680