asd पहली बार 6 महिलाओं ने एक साथ अंतरिक्ष में सैर कर रचा इतिहास – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

पहली बार 6 महिलाओं ने एक साथ अंतरिक्ष में सैर कर रचा इतिहास

0

वाशिंगटन 15 अप्रैल। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ छह महिलाओं ने अंतरिक्ष की सैर की है. ये खास सफर अमेरिका के टेक्सास से शुरू हुआ, जहां से ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट ने उड़ान भरी. इस रॉकेट से ये सभी महिलाएं कुछ ही मिनटों के लिए अंतरिक्ष की सीमाओं तक गईं और फिर सकुशल धरती पर लौट आईं.

इस मिशन की सबसे खास बात ये थी कि इसमें शामिल सभी यात्री महिलाएं थीं और उनमें से कुछ काफी चर्चित नाम भी हैं. हॉलीवुड की मशहूर गायिका कैटी पेरी और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज इस सफर का हिस्सा रहीं. इनके अलावा मीडिया और साइंस से जुड़ी चार और महिलाएं भी थीं, जिन्होंने इस यादगार पल को जिया.

ये पूरा मिशन सिर्फ 11 मिनट का था लेकिन इसका रोमांच और महत्व बहुत बड़ा था. रॉकेट ने कुल 212 किलोमीटर का सफर तय किया और धरती की सतह से ऊपर जाकर अंतरिक्ष की झलक दिखाई. ये मिशन श्न्यू शेपर्डश् नामक के प्रोग्राम का हिस्सा था, जिसे ब्लू ओरिजिन कंपनी चला रही है.

कुछ यात्रियों ने इस सफर के लिए टिकट खरीदा, जबकि कुछ खास मेहमानों को कंपनी की ओर से न्योता दिया गया था. हालांकि किसने कितनी कीमत दी, ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.

कौन-कौन थीं इस ऐतिहासिक टीम में?
कैटी पेरी- हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और परफॉर्मर
लॉरेन सांचेज- पत्रकार और जेफ बेजोस की मंगेतर
गेल किंग- अमेरिकी टीवी एंकर और जानी-मानी होस्ट
अमांडा गुयेन- मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट
केरियन फ्लिन- फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली निर्देशक
आइशा बोवे- नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट

सिंगर पेरी ने स्पेस में गाया गाना
जब महिला अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए सीट बेल्ट बांध रही थीं, तो पेरी ने गाना शुरू कर दिया. उन्होंने व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड गीत गाया. उन्होंने कहा कि यह मेरे बारे में नहीं है. यह मेरे गीत गाने के बारे में नहीं है. यह वहां की सामूहिक ऊर्जा के बारे में है. यह हमारे बारे में है. बेजोस ने लैंडिंग के कुछ मिनट बाद कैप्सूल को खोला, और सबसे पहले बाहर निकलीं सांचेज को गले लगाया. पेरी और किंग घुटने के सहारे बैठ गईं और धरती को चूमा. किंग ने कहा कि हे भगवान, यह अद्भुत था.

पॉप स्टार कैटी पेरी अंतरिक्ष को छूकर वापस धरती पर आ गई हैं. उन्होंने अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजीन के एक रॉकेट में पर बैठकर धरती के वातावरण को अंतरिक्ष से अलग करने वाली काल्पनिक रेखा- कर्मन लाइन तक की यात्रा की. इस स्पेस मिशन पर 6 मेंबर वाला ऑल फीमेल क्रू गया था यानी मिशन पर गई सभी 6 मेंबर महिलाएं थीं.

फायरवर्क और कैलिफोर्निया गर्ल्स जैसे सुपरहिट गाने देने वालीं कैटी पेरी को ब्लू ओरिजिन की एक फ्लाइट में बैठाकर पृथ्वी की सतह से 60 मील (100 किलोमीटर) से अधिक ऊपर भेजा गया था. इसी दूरी पर कर्मन लाइन मानी जाती है और उसके आगे अंतरिक्ष शुरू होता है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680