Date: 16/09/2024, Time:

चरस सप्लाई करते पांच तस्कर गिरफ्तार

0

शामली 20 जनवरी। कैराना में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) मेरठ की टीम व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चरस सप्लाई करते हुए पानीपत रोड से पांच आरोपी गिरफ्तार किए। टीम ने आरोपियों के पास से 10 किलो 15 ग्राम चरस तथा एक इको गाड़ी और तीन बाइकें भी पकड़ी। मुख्य आरोपी टीम के हाथ नहीं लग सका।

गत दिवस करीब 3 बजे एएनटीएफ मेरठ के सीओ राजेश कुमार सिंह, यूनिट प्रभारी एसआई योगेन्द्र सिंह, एसआई लोकेंद्र सिंह, तनुज सिरोही, राहुल सिंह कैराना कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र सिंह कसाना, यमुना पुल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई आनंद ने मुखबिर की सूचना पर पानीपत रोड पर मदरसे के पास ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए छापा मारा। इस दौरान टीम ने इको सवार एक आरोपी व तीन बाइकों पर सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया। आरोपियों के पास से टीम ने 10 किलो 15 ग्राम चरस बरामद की।

यूनिट प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैराना की आर्यपुरी बस्ती निवासी साजिद उर्फ भूरा हरियाणा के ड्रग्स तस्करों को चरस की सप्लाई देगा। साजिद ने अपने साले फरमान उर्फ घोलू निवासी आलकला व सलीम निवासी बुढ़ाना गेट मेरठ को बाइक द्वारा पानीपत रोड पर चरस की सप्लाई देने के लिए भेजा। इस दौरान चरस खरीदने का आरोपी फरमान निवासी गांव थर्रा जनपद सोनीपत चरस लेने के लिए इको गाड़ी से वहा आया। साथ ही कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी रवि तथा जनपद सोनीपत के गावं थर्रा निवासी यामीन दो अलग अलग बाइको से वहा पहुंचे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ड्रग्स लेने के बाद दोनों बाइके इको के आगे पीछे चलती ताकि रास्ते में कोई समस्या नहीं आए।

मामले में चरस सप्लायर फरमान उर्फ घोलू निवासी मोहल्ला आलकला, सलीम निवासी बुढ़ाना गेट मेरठ व चरस खरीदने के आरोपी फरमान व यामीन निवासी गांव थर्रा सोनीपत हरियाणा व रवि निवासी गांव नाला थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पांच आरोपियों व फरार चरस सप्लायर साजिद उर्फ भूरा निवासी आर्यपुरी के विरुद्ध कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share.

Leave A Reply