Date: 26/01/2025, Time:

भ्रष्टाचार में एफसीआई अफसर पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना, 5 साल की जेल

0

भोपाल, 24 अक्टूबर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. यहां सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 अक्टूबर को भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ-साथ कोर्ट ने उसे 5 साल के कठोर कारावास की भी सजा दी. सीबीआई की विशेष अदालत ने माना कि आरोपी ने भ्रष्टाचार किया और अवैध संपत्ति अर्जित की. एफसीआई के कर्मचारी पर यह मामला करीब तीन साल पहले दर्ज हुआ था. उस वक्त उनके घर से सीबीआई को करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड मिला था. आरोपी इसका कोई जवाब नहीं दे सका था.

जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने किशोर मीणा पर 4.05 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने उसे 5 साल के लिए जेल भी भेज दिया है. किशोर भोपाल में एफसीआई के डीविजनल ऑफिस में असिस्टेंट था. उसका नाम तब साल 2021 में तब उछला था, जब एक शख्स ने तीन जून को उस पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाया. इसके बाद वह सीबीआई की रडार पर आ गया था. जांच एजेंसी ने शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाया. जब उसने मीणा के घर छापा मारा तो वहां से 3.01 करोड़ रुपये कैश और बहुत ज्यादा मात्रा में गोल्ड मिला था. सीबीआई ने जब उससे इस आय का सोर्स पूछा तो मीणा सही जवाब नहीं दे सका.

जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि मीणा ने साल 2016 से 2021 तक भारी मात्रा में अवैध संपत्ति बनाई थी. उसकी आय 5 साल में 3.50 लाख से बढ़कर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. जबकि, इन दिनों उसकी कुल आय का हिसाब लगाया जाता तो वह 50 लाख रुपये से भी कम निकलती. बताया जाता है कि सीबीआई के मुताबिक, किशोर मीणा की आय के मुकाबले उसकी संपत्ति 900 फीसदी ज्यादा पाई गई. सीबीआई ने पूरे मामले की जांच की। उसके बाद साल 2022 में 17 जनवरी को मीणा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. उसके बाद लगातार इस मामले की सुनवाई होती रही. अब जाकर सीबीआई की विशेष अदालत ने उसे 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 4 करोड़ 5 लाख 7 हजार 259 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा जो तीन करोड़ रुपये से ज्यादा उसके घर से मिले थे उसे जब्त करने के आदेश दिए गए हैं.

Share.

Leave A Reply