asd मशहूर तमिल एक्टर बिजली रमेश का 46 वर्ष की आयु में निधन – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

मशहूर तमिल एक्टर बिजली रमेश का 46 वर्ष की आयु में निधन

0

नई दिल्ली 27 अगस्त। फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। साउथ के एक बड़े चेहरे का निधन हो गया है। तमिल अभिनेता बिजली रमेश ने 46 साल की उम्र में आज यानी 27 अगस्त को अंतिम सांस ली। लंबी बीमारी से पीड़ित होने के बाद अभिनेता रमेश का चेन्नई में निधन हो गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिजली रमेश लीवर से संबंधित समस्याओं का इलाज करा रहे थे। मंगलवार सुबह तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। बिजली रमेश का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।

बिजली रमेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है और एक्टर के चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही रमेश के परिवार ने इंडस्ट्री के उनके सहयोगियों से उनके इलाज में आर्थिक मदद करने की भी अपील की थी। लीवर संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद रमेशा का निधन हो गया।

हालांकि एक्टर ने कई बार इस बात को कबूल भी किया था कि वो शराब पीते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी माना था कि इस वजह से उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि शराब के शौकिन होने के बावजूद बिजली लोगों को शराब की लत के खिलाफ सलाह देते थे और सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए कहते थे।

बता दें कि बिजली रमेश यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें हर कोई पहचानने लगा था। वीडियो रातोंरात वायरल हो गया। उसी साल उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की ‘कोलामावु कोकिला’ के लिए एक स्पेशल गाने में देखा गया था। हालांकि इसके बाद ही रमेश ने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680