Date: 22/11/2024, Time:

चर्चित आईपीएस प्रेम प्रकाश हुए भाजपाई, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में हमेशा रहे है अग्रणी

0

देश के दबंग मृदुभाषी पुलिस से संबंधित नागरिकों की हर समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे सर्वगुण संपन्न श्री प्रेम प्रकाश का अपने कार्यकाल में पुलिस के विभिन्न पदों पर रहकर जनता के बीच काम कर चुके प्रेम प्रकाश का अपना एक जनाधार हर उस स्थान पर है जहां वह तैनात रह चुके है। गत दिवस भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री डा0 ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में भाजपाई हुए श्री प्रेम प्रकाश के चाहने वाले हर जाति और वर्ग में मौजूद है। भारतीय जनता पार्टी उनकी खुबियों उपलब्धियों और समर्पण की भावना का कितना उपयोग ले पाएंगी वो तो एक अलग बात है। लेकिन चुनाव के चलते श्री प्रेम प्रकाश का भाजपा में शामिल होना अपने आप में एक बड़ी बात है। क्योंकि जितना देखा और सुना व समझा उसके अनुसार वो भले ही तैनात बरेली में हो या मेरठ में कानपुर में हो या लखनऊ में लेकिन मिलने वालों की जन समस्याओं का समाधान देश भर में तैनात अपने समकक्ष अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराने में हमेशा ही सफल रहे। पूर्व में उनका बहुजन समाज से जुड़ाव रहा इसलिए यहां भी उनकी मजबूत पकड़ मतदाताओं पर है। जिससे भाजपा को काफी बल मिलेगा। बताते चले कि आईपीएस अधिकारियों में श्री प्रेम प्रकाश एक जानामाना नाम रहा है। वो जरूरतमंदों के लिए मखमल जैसी सोच रखते थे लेकिन अपराधियों में वो एक दबंग और जुर्म करने वालों को ना बक्शने वाले अधिकारी के रूप में चर्चित रहे। और जहां जहां उनकी तैनाती रही ज्यादातर स्थानों पर भयमुक्त वातावरण बना रहा और आम आदमी अपने आप को सुरक्षित समझने में कोई गलती नहीं करता था। नागरिकों का मानना है कि भाजपा जो भी उन्हें जिम्मेदार देगी वो ऐसे अधिकारी है कि उसका पूर्ण रूप से पालन करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगे। क्योकि बफादारी और अनुशासन हमेशा उनकी पहचान रहा है।

(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply