Date: 27/07/2024, Time:

12 राज्यों व एक केन्द्रशासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार, कल मतदान

0

नई दिल्ली 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. 2024 लोकसभा चुनाव के सेकेंड फेज में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग होगी।
इस चरण में रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओम बिरला, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकालबा दिलचस्प बनाने वाले पप्पू यादव समेत 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं.

किस राज्य की किस सीट पर होगा मतदान
कर्नाटक: तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार
केरल: पथानमथिट्टा, कोल्लम, पलक्कड़, अलाथुर, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, इडुक्की, कोट्टायम, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम
राजस्थान: उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारा
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा
महाराष्ट्र: अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, बुलढाणा, अकोला, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
मध्य प्रदेश: खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, दमोह, रीवा और होशंगाबाद
बिहार: पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका
छत्तीसगढ़: महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट
असम: दर्रांग-उदालगुरी, करीमगंज, डिफू, सिलचर और नौगांव
त्रिपुरा: त्रिपुरा ईस्ट
जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा
मणिपुर: आउटर मणिपुर

उत्तर प्रदेश सीटों पर किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार
अमरोहा मुजाहिद हुसैन- बसपा कंवर सिंह तंवर- बीजेपी दानिश अली- कांग्रेस
मेरठ सुनीता वर्मा- सपा देवव्रत त्यागी- बसपा अरुण गोविल- बीजेपी
बागपत राजकुमार सांगवान- रालोद अमरपाल- सपा प्रवीण बैंसला- बसपा
गाजियाबाद अतुल गर्ग- बीजेपी डॉली शर्मा- कांग्रेस नंद किशोर पुंडीर- बसपा
गौतमबुद्ध नगर महेंद्र सिंह नागर- सपा महेश शर्मा- बीजेपी राजेंद्र सिंह सोलंकी- बसपा
बुलंदशहर भोला सिंह- बीजेपी गिरीश चंद्र- बसपा शिवराम वाल्मीकि- कांग्रेस
अलीगढ़ हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय- बसपा बिजेंद्र सिंह- सपा सतीश गौतम- बीजेपी
मथुरा हेमा मालिनी- बीजेपी मुकेश धनगर- कांग्रेस सुरेश सिंह- बसपा
जम्मू-कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा तो कांग्रेस ने रमन भल्ला को उतारा है.
त्रिपुरा: त्रिपुरा ईस्ट यहां से बीजेपी ने कृति देवी देबबर्मन और माकपा ने राजेंद्र रियांग को टिकट दी है.

बिहार की सीटों पर किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार
पूर्णिया संतोष कुमार- जदयू बीमा भारती- राजद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव- निर्दलीय
भागलपुर अजय कुमार मंडल- जदयू अजीत शर्मा- कांग्रेस
किशनगंज मोहम्मद जावेद- कांग्रेस अखतरुल ईमान- एआईएमआईएम मुजाहिद आलम- जदयू
कटिहार दुलाल चंद्र गोस्वामी- जदयू तारिक अनवर- कांग्रेस
बांका जय प्रकाश नारायण यादव- राजद गिरिधारी यादव- जदयू

पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर प्रत्याशी
दार्जलिंग सीट टीएमसी ने गोपाल लामा, बीजेपा ने राजू बिष्ट और कांग्रेस ने मुनीश तमांग को टिकट दी है.
रायगंज सीट कृष्णा कल्याणी- टीएमसी कार्तिक पॉल- बीजेपी अली इमरान रम्ज- कांग्रेस
बालूरघाट सीट बिप्लब मित्रा- टीएमसी सुकांत मजूमदार- बीजेपी

बताते चले कि पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।
2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,192 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इनमें से 21% यानी 250 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फीसदी यानी 167 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में हत्या, किडनैपिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं। 3 उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। 25 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है। वहीं, 21 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं।

ADR के मुताबिक, सेकेंड फेज में 1,192 उम्मीदवारों में से 390 यानी 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 5.17 करोड़ रुपए है। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 300 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण नागोराव पाटिल के पास कुल संपत्ति 500 रुपए है। केरल के कासरगोड़ से राजेश्वरी केआर ने 1000 रुपए और महाराष्ट्र के अमरावती से पृथ्वीसम्राट मुकींद्राव दीपवंश ने 1,000 रुपए की कुल संपत्ति घोषित की है।

Share.

Leave A Reply