asd उन्नाव में बस ट्रक की भिंडत में आठ लोगों की मौत, कई घायल – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

उन्नाव में बस ट्रक की भिंडत में आठ लोगों की मौत, कई घायल

0

उन्नाव 29 अप्रैल। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में भिड़ंत हो गई. आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए. ओवरटेकिंग करते वक्त ट्रक बस को चीरते हुए निकल गयी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए. बस की सीटों में लटकते हुए शव व मरणासन्न सवारियों को देख भीड़ की रूह कांप गई. डग्गामार बस मे 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी. आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. साथ सभी घायलों के उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में 4 पुरूष व 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. 2 मरणासन्न समेत 9 गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान 2 और घायलों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं 10 अन्य घायलों का जिला अस्पताल उन्नाव में इलाज चल रहा है.

दरअसल, रविवार करीब 3 बजे उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में सीधी भिड़ंत हो गई. डग्गामार बस उन्नाव से सवारियां लेकर सफीपुर जा रही थी और तेज रफ्तार ट्रक बांगरमऊ से उन्नाव की ओर आ रहा था. बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी. आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए.

वहीं आशाराम (57) पुत्र मथुरा निवासी गांव सिखरावा थाना टड़ियावां हरदोई, इर्तजा खान (70) पुत्र मो. रजा निवासी सैय्यदवाड़ा सफीपुर, सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर, रुकैया बेगम (30) पत्नी मो. नसीम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता, हरिनारायण (48) पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली उन्नाव, लालजी (47) निवासी दारापुर फतेहपुर चौरासी समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680