asd डॉक्टर ने ऑनलाइन मंगाया 61 हजार का लैपटॉप, बॉक्स में निकला संगमरमर का पत्थर – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

डॉक्टर ने ऑनलाइन मंगाया 61 हजार का लैपटॉप, बॉक्स में निकला संगमरमर का पत्थर

0

संबलपुर 14 फरवरी। ओडिशा के संबलपुर में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हॉस्पिटल रोड निवासी एक डॉक्टर ने एक प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स वेबसाइट से 61,000 का लैपटॉप ऑर्डर किया था. डॉक्टर के पास जब लैपटॉप की डिलीवरी हुई तो उसकी आंखें खुली रह गईं. लैपटॉप के नाम पर पैकेज के अंदर महंगे गैजेट की जगह संगमरमर का टुकड़ा मिला है. इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

डॉक्टर ने 4 फरवरी को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से लैपटॉप ऑर्डर किया था. डिलीवरी मिलने पर उन्होंने पैकेज खोला. पैकेज के अंदर उन्होंने जब देखा तो उसमें लैपटॉप की जगह सफेद संगमरमर की पट्टी रखी थी. इस धोखाधड़ी को देखकर वे दंग रह गए.
डॉक्टर ने पहले ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क कर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. जब डॉक्टर को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि गड़बड़ी पैकिंग सेंटर में हुई है या फिर डिलीवरी के दौरान किसी ने जानबूझकर लैपटॉप की जगह पत्थर रख दिया. इस घटना के बाद ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680