Date: 10/02/2025, Time:

यूपी के 65 जिलों में घने कोहरा का अलर्ट, 15 से फिर बारिश के आसार

0

लखनऊ 13 जनवरी। यूपी के 64 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है। सोमवार सुबह वाराणसी सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। कोहरे के कारण दिन में भी सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। आगरा में ताजमहल धुंध में छिप गया। 24 घंटे में 35 जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में औसत बारिश 1.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बारिश आगरा, बरेली और बिजनौर में 7 से 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं। पछु‌आ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्द हवाएं परेशान करेंगी। कोल्ड डे की संभावना कम है।

ऐसे में माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान एक बार फिर लौट आया है. क्योंकि, बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ पश्चिमी और पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इससे उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मेरठ में रविवार को कुछ देर के लिए धूप निकली। इससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। मौसस वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं। जनवरी महीने में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीत लहर चल रही है। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक रविवार रात 4.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई.

यूपी के 7 जिलों में हुई बारिश: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को प्रयागराज में सबसे अधिक बारिश 4.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, रायबरेली, बस्ती, वाराणसी जिले में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

65 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी तो वहीं वाराणसी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बूंदाबांदी के बाद अगले 48 घंटों में प्रदेश में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं। पछुआ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।

Share.

Leave A Reply