asd फर्जी ईडी गैंग में थी दिल्ली की प्रोफेसर, चार साथियों के साथ गिरफ्तार – tazzakhabar.com
Date: 28/03/2025, Time:

फर्जी ईडी गैंग में थी दिल्ली की प्रोफेसर, चार साथियों के साथ गिरफ्तार

0

मथुरा 16 सितंबर। यूपी के मथुरा में फर्जी ईडी अफसर बनकर 15 करोड़ रुपये की डकैती डालने की कोशिश करने वाला गैंग पकड़ा गया है. बीते दिन पुलिस ने इस गैंग में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए ये अभियुक्त पिछले महीने गोविंदनगर थाना इलाके में एक व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचे थे. लेकिन व्यापारी द्वारा कागज मांगने पर ये सभी छीना-झपटी करते हुए मौके से भाग खड़े हुए थे. घर में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई थी.

दरअसल, मथुरा पुलिस पहले ही इस गैंग के मुखिया को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर चुकी है. उसकी निशानदेही पर अब महिला समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है. मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. मथुरा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त को राधा ऑर्चिड कॉलोनी के व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के घर पर कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे थे. उन्होंने व्यापारी को वारंट दिखाया और घर में जबरन घुसने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी को शक हो गया, इसपर उसने विरोध किया और शोर मचा दिया. जिसपर अन्य लोग लोग एकत्रित हो गए, इस बीच फर्जी ईडी अधिकारी और उसके साथी मौके से भाग गए.

इस मामले में मथुरा एसएसपी ने स्वॉट, एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमों का गठन किया और फर्जी ईडी अधिकारी बन डकैती डालने की कोशिश करने वालों की तलाश शुरू की. बीते 10 सितंबर को गैंग के मुखिया जगदीप सिंह (कपूरथला निवासी) को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने साथियों के नाम बताए जिनकी अब गिरफ़्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि फर्जी ईडी अफसर बनकर व्यापारी के घर में 15 करोड़ डकैती की योजना दो महीने से तैयार की जा रही थी. इसके लिए बदमाशों ने कई बार घर, दुकान समेत व्यापारी के ठिकानों की अच्छी तरह से रेकी की थी. रेकी के बाद जब उन्हें सही लगा तब उन्होंने फर्जी वारंट बनाया और व्यापारी के घर पर छापा मारने के लिए पहुंच गए. लेकिन, व्यापारी की सूझबूझ से वे अपने इरादे में सफल नहीं हो सके.

गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया, मथुरा के शातिर नरेश निवासी रामनगर जमुनापार, गोविंद निवासी धौलीप्याऊ, जीतेश निवासी आदर्शनगर महोली रोड, देवेश निवासी गांव जमालपुर थाना फरह और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की रहने वाली शिखा लोचन को रविवार सुबह गोकुल रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया, पकड़े गए सभी शातिरों को जेल भेज दिया है।

वारदात के दौरान फर्जी ईडी अधिकारी पर किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपितों ने तेजतर्रार अंग्रेजी बोलने वाली महिला प्रोफेसर को गिरोह में शामिल किया। दिल्ली की जिम्स कालकाजी कॉलेज में पढ़ाने वाली महिला प्रोफेशर शिखा लोचन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के बी ब्लॉक में रहती हैं। उन्होंने अपने पति को छोड़ रखा है। वह एक युवक के साथ दिल्ली में लिव इन रिलेशन शिप में रहती है। फर्जी ईडी अधिकारी गैंग में पकड़ी गई एक महिला सोनीपत निवासी है. वह पीएचडी कर चुकी है. मथुरा, दिल्ली और हरियाणा में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी हो सकी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680