Date: 10/12/2024, Time:

दंपति ने कर्ज न चुका पाने पर बेटी समेत नहर में लगाई छलांग, पति-पत्नी की लाशें बरामद

0

हासन 16 अगस्त। कर्नाटका के हासन शहर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने मुफ्लिसी और कर्ज से हार कर खुदकुशी कर ली। हासन में स्कूल शिक्षक श्रीनिवास और श्रीनिवास की पत्नी श्वेता ने अपनी 13 साल की बेटी नागाश्री के साथ हेमावती नहर में कूद कर खुदकुशी कर ली। दरअसल श्रीनिवास के परिजनों और दोस्तों ने पुलिस में तीनों की गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज कराई थीं।

पुलिस भी हैरान थी कि आखिर एक ही परिवार के तीन लोग अचानक कहां गायब हो गए। तलाश जारी ही थी कि पुलिस को गुमशुदगी के एक हफ्ते बाद दो शव शहर से 40 किलोमीटर दूर बागुर होबली में एक नहर में तैरते हुए पाए गए। हैरानी की बात ये है कि पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी अब तक श्रीनिवास की बेटी नागाश्री का शव अब भी गायब है। गोताखोरों की टीम लाश की तलाश में जुटी है। एक ही वक्त में एक ही परिवार के दो लोगों की लाशें मिलने से पुलिस के साथ-साथ हर कोई सन्न था। पुलिस तब तक उलझन में थी कि आखिर ये मामला कत्ल का है या फिर खुदकुशी का? उलझन ये भी थी कि आखिर श्रीनिवास ने परिवार के साथ खुदकुशी की तो क्यों की।

पुलिस अभी इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश ही कर रही थी कि श्रीनिवास के परिजनों ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। खुलासा ये कि श्रीनिवास कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। श्रीनिवास पेशे से एक कार ड्राइवर थे और उनकी पत्नी श्वेता एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। बताया जाता है कि श्रीनिवास ने कई जगहों से कर्ज लिया था और वह उसे चुकाने में सक्षम नहीं थे। कर्ज ने घर की माली हालत बिगाड़ कर रख दी। ऊपर से कर्जदारों का दबाव भी बढ़ रहा था। तीनों लोग पिछले मंगलवार को लापता हो गए थे और उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने चन्नरायपटना पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

श्रीनिवास (43) और श्वेता (36) के शव अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने गुरुवार को मदापुरा के पास नहर से बरामद किए। जबकि लड़की नागश्री (13) का शव ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है।  एसपी मोहम्मद सुजीता ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होने बताया कि नग्गेहल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार नहीं किया है कई एंगल पर जांच की जा रही है इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।

Share.

Leave A Reply