Date: 25/10/2024, Time:

542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग: वो 5 राज्य जहां बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान

0

नई दिल्ली 04 जून। लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में NDA 294 और I.N.D.I.A. 224 सीटों पर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान दिख रहा है। यूपी में कांग्रेस-सपा को अच्छी बढ़त है। वहीं, पश्चिम बंगाल में TMC को फायदा मिलता दिख रहा है। एमपी में भाजपा पिछला प्रदर्शन करती दिख रही है। कुल 29 सीटों में से सभी पर भाजपा आगे है। राजस्थान में भाजपा को भारी नुकसान दिख रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती ट्रेंड में NDA 294+ सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन 227 सीटों पर आगे चल रहा है. 23 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे हैं. शुरुआत रुझान के मुताबिक बीजेपी 238 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे है. ट्रेंड से पता लग रहा है कि इस बार बीजेपी को कम से कम पांच राज्यों में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. यहां बड़ा उलटफेर हो गया है. कई जगह कांग्रेस जीरो से हीरो बनती दिखाई दे रही है.

कौन से राज्य में बीजेपी को झटका?
1. हरियाणा: शुरुआती ट्रेंड्स में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी 3 पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस उससे दोगुनी 6 सीटों पर लीड कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें अपने नाम की थीं, जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था.

2. राजस्थान: काउंटिंग के शुरुआती रुझान में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में बीजेपी 14 पर और कांग्रेस 11 सीटों पर लीड कर रही है. यहां भी बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा हैय. पिछली बार बीजेपी ने 25 में से 24 सीटें अकेले जीती थीं. कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था. 2014 में भी कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी और सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.

3. उत्तर प्रदेश: यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर दिख रहा है. एनडीए 37 सीटों पर आगे है, जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर लीड कर रहा है. पार्टियों की बात करें तो बीजेपी 36, समाजवादी पार्टी 33 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने अकेले 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें से 62 सीटें बीजेपी को मिली थीं. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

4. पश्चिम बंगाल: ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 30 पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC लीड कर रही है. जबकि भाजपा 12 सीटों पर आगे है. ट्रेंड्स की मानें तो बीजेपी की सीटें पिछली बार से घट रही हैं. पिछली बार बीजेपी ने 18 सीटें जीती थीं. जबकि 22 सीटें टीएमसी को गई थीं और दो कांग्रेस को मिली थीं.

5. कर्नाटक: दक्षिण में भाजपा का मजबूत किला कर्नाटक भी ढहता दिख रहा है. यहां बीजेपी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. पिछली बार राज्य की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. इस बार शुरुआती ट्रेंड्स में फिलहाल भाजपा 17 सीटों पर ही आगे है. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. पिछली बार कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई थी.

Share.

Leave A Reply