Date: 16/09/2024, Time:

चंपाई सोरेन को मिली जेड प्लस सुरक्षा, 28 को देंगे हेमंत कैबिनेट से इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

0

नई दिल्ली 27 अगस्त। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह से मुलाकात के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे. दिल्ली से रांची पहुंचते ही जेड प्लस की सुरक्षा उन्हें मिल जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन कल यानी 28 अगस्त को हेमंत कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं और आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी खुद झारखंड के प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है. सीएम सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसका ऐलान किया है.

बीते दिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस बैठक में चंपई सोरेन के साथ-साथ सीएम सरमा भी मौजूद थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि उनके बीजेपी में शामिल होने पर तकरीबन मुहर लग गई. शाम होते ही सीएम सरमा ने ऐलान कर दिया कि वो आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे.

चंपई सोरेन पहले ही कह चुके हैं विधानसभा चुनावों तक सफर में उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं. इससे पहले आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी राजनीतिक मुद्दों पर बात हुई. महतो ने कहा कि चंपई सोरेन से भावनात्मक लगाव है. आंदोलन के नाते उनका सम्मान भी है.

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का हिस्सा चंपई सोरेन ने अभी तक झामुमो और सरकार दोनों से इस्तीफा नहीं दिया है. 2 फरवरी से 3 जुलाई के बीच पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपई ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी और नेतृत्व से नाराजगी जाहिर की थी. सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पीड़ा और अपमान की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि बिना किसी पूर्व सूचना के सीएम पद से हटा दिया गया, उनके पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों को बिना बताए रद्द कर दिया गया.
वह 23 अगस्त को दिल्ली से सरायकेला लौटे थे और कोल्हान संभाग के खरसावां, चाईबासा और सरायकेला विधानसभा सीटों का दौरा किया था. इन 14 विधानसभा सीटों पर सोरेन का खासा प्रभाव है. छह बार के विधायक चंपई सोरेन 1991 से सरायकेला से जीतते आ रहे हैं. 1995 में वह पहली बार निर्दलीय के तौर पर विधायक बने थे.

Share.

Leave A Reply