Date: 27/07/2024, Time:

केन्द्र सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी करे लागू : राकेश टिकैत

0

मुजफ्फरनगर, 10 फरवरी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा स्वागत योग्य है। हालांकि यह मांग काफी पुरानी है, इसे राजनीति या फिर चुनाव से न जोड़ा जाए। स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा हुई है, लेकिन केन्द्र सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी लागू करना चाहिए। जयंत चौधरी का भाजपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में जिसको जहां फायदा होगा, वहां जाएगा। यह उनका निजी मामला है।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गत दोपहर सरकुर्लर रोड स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने भूमिहीन, दलित, गरीब व किसानों के लिए काम किया है, यही वजह है कि उन्हें देर से सही, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है। राकेश टिकैत ने इसके लिए सरकार की भी सराहना की। इसके अलावा स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनकी रिपोर्ट को भी किसानों के हित में लागू करें क्योंकि सरकार ने वर्ष 2014 में भी इसे लागू करने की बात कही थी। जयंत चौधरी के भाजपा से गठबंधन के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि राजनीति में जहां जिसको फायदा मिलेगा, वहां जाएगा। राजनीति का मतलब ही होता है कि कहां से वोट मिलेगा।

Share.

Leave A Reply