लखनऊ 16 सितंबर। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा प्लान बनाया है। इस प्लान का पहला दांव वह जम्मू कश्मीर चुनाव में आजामाएंगे। सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की मुहिम अखिलेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से शुरू करने जा रहे हैं। वह इस बार वहां 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। इसमें पांच सीटें तो जम्मू में 18 सीटें कश्मीर में हैं। पार्टी ने पीडीए के आधार पर प्रत्याशी उतारे हैं। सपा ने जम्मू-कश्मीर में पहले कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन में कुछ सीटें पाने की कोशिश की, लेकिन वहां एक भी सीट नहीं मिली। इस कारण सपा ने चुनाव अकेले ही लड़ने का निर्णय लिया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लग गई है। हालांकि पार्टी ने पहले चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारी है। सिर्फ दूसरे और तीसरे चरणों में शामिल विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण में शामिल 5 विधानसभा सीटों पर टिकट दिया है। इसके अलावा तीरसे चरण में पार्टी की तरफ से 15 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। वहीं पार्टी सबसे जम्मू क्षेत्र में 5 सीटों पर जबकि कश्मीर क्षेत्र में 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आपको बता दें समाजवादी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चाह रही है। ऐसे में किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए 4 या उससे ज्यादा राज्यों में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में कम-से-कम 6 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी है। साथ ही कम-से-कम 4 लोकसभा सांसद भी हों।
समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बारामूला से मंजूर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा ईदगाह विधानसभा से मेहराजुद्दीन अहमद, बांदीपोरा से गुलाम मुस्तफा, कुपवाड़ा से साहिबा बेगम, विजयपुर विधानसभा से इंद्रजीत और उधमपुर वेस्ट से साहिल मनहास को उतारा गया है।
गौरतलब है कि 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। ऐसे में पहले चरण में अब तीन दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है, क्योंकि पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होना है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है। इसके अलावा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।