asd ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, एक यात्री की मौत, 50 लोग घायल

ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, एक यात्री की मौत, 50 लोग घायल

0

बरेली 20 मई। नेशनल हाईवे के फतेहगंज पश्चिमी में आज तड़के एक प्राइवेट बस ओवरब्रिज से नीचे गिर गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 50 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. बस दिल्ली से बरेली की तरफ आ रही थी. इस दौरान बल्लिया फ्लाईओवर पर बेकाबू हो गई.

बताया जा रहा है कि दिल्ली से करीब 70 यात्रियों को लेकर एक निजी बस बरेली की तरफ आ रही थी. इस दौरान सोमवार की तड़के करीब 3.30 बजे नेशनल हाईवे के फतेहगंज पश्चिमी के पास बल्लिया ओवरब्रिज पर बस बेकाबू हो गई. डिवाइडर तोड़कर नीचे गिर गई. इसके बाद सर्विस रोड पर बस पलट गई.

हादसे का बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. मशक्कत के बाद यात्रियों को वाहन से निकाल कर सरकारी और निजी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है. जिस यात्री की मौत हुई है, उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

वहीं हादसे के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चन्द्र भान भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने हादसे की जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता से सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए.

हादसे में बस में सवार अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज, धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर,अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर, आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर रायबरेली, मो. ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली, अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली, सोहेल अली पुत्र कल्लू शाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली घायल हुए.

इसी कड़ी में साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली, अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता रायबरेली, हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली, अंजू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली, गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजय विहार मवाना, दिल्ली, सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली, शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली भी घायल हुए. इनके अलावा सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली, अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली आदि को भो चोटं आईं हैं. एक यात्री प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला, थाना मटोर, जिला मेरठ की मौत हो गई. घायलों के अनुसार बस चालक नशे में वाहन चला रहा था. इसी कारण हादसा हो गया. सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि घायलों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680