नई दिल्ली 23 जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 7वां बजट पेश किया। संसद में सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किए। केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे. आज बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान हुआ है. 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान हुआ है. बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी.
पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा, बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा, वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे बनेगा. इसके साथ ही पटना-पुणे एक्सप्रेसवे की मंजूरी मिली है. इतना ही नहीं बल्कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की भी स्थापना होगी. एयरपोर्ट भी बनेंगे.
पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च होगा. अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए गया हेड ऑफिस होगा. बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन बिहार में 4 नए एक्सप्रेस वे बनेंगे. ऐसे में अच्छी सड़कें जरूर मिलने की उम्मीद है.
बिहार में पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया गया है. काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर और इसके साथ राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का अतिरिक्त पुल बनेगा. नालंदा में पर्यटन का विकास होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला एक अतिरिक्त पुल बनाने में भी मदद होगी। बिहार में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इसमें पिरपैंती में 2400 मेगावॉट के एक नए संयंत्र की स्थापना भी शामिल है। बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की अवसंरचना का भी निर्माण होगा। पूंजीगत निवेशों में सहायता के लिए अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार सरकार के बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के अनुरोध पर तेजी से कार्यवाही होगी।
बाढ़ से बचाव के लिए बिहार को 11500 करोड़ की मदद
बिहार कई सालों से बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है। लाखों को बाढ़ के साथ परेशान हैं। केंद्र सरकार बाढ़ नियंत्रण पर 11 हजार 500 करोड़ रुपये परियोजनाएं शुरू करेगी। इससे बैराज पर काम, नदी के गाद की समस्या, कोसी नदी पर बाढ़ के बचाव के उपाय, तटबंधों पर काम किया जाएगा। ताकि लोगों को बाढ़ का दंश नहीं झेलना पड़े।
नौजवान युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे वर्ष और उसके बाद की अवधि को ध्यान में रखते हुए, इस बजट में हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मुझे रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है, जिससे 5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा । इसके लिए केंद्रीय परिव्यय 2 लाख करोड़ रुपए का है।
बिहार के लिए 10 बड़ी घोषणाएं
– हाईवे निर्माण के लिए 26000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
– लेन का पुल बनेगा
– बिहार के पीरपैंती में नया पावर प्लांट
– गया-दरभंगा में सड़क निर्माण
– पटना-पूर्णिया में एक्सप्रेस वे
– बोधगया-राजगीर के लिए सड़क परियोजना
– मेगावाट का पॉवर प्लांट होगा
-बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ की राशि दी जाएगी.
– कोसी के लिए अलग योजनाएं और मदद
– नया मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेगा