Date: 27/07/2024, Time:

बसपा ने 11 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, दो उम्मीदवार भी बदले

0

लखनऊ 20 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. दो प्रत्याशी भी बदल दिए हैं. फिरोजाबाद से अब चौधरी बशीर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है. अब सैयद नेयाज अली (मंजू भाई) पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. अभी तक बहुजन समाज पार्टी के कुल 55 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. अब दो प्रत्याशियों के बदलने के बाद कुल संख्या 64 हो गई है.

प्रत्याशियों की सूची में ये नाम
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने सूची जारी करते हुए बताया कि हरदोई सुरक्षित लोकसभा सीट से एमएलसी भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया गया है. संत कबीर नगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है. महेंद्र सिंह यादव एक वीडियो के कारण चर्चा में रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई हुई थी. पहले भारतीय जनता पार्टी से बिसवा विधानसभा सीट से विधायक थे. अब बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें सीतापुर से लोकसभा उम्मीदवार बना दिया है. इसके अलावा महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख सुरक्षित लोकसभा सीट से बीआर अहिरवार, वाराणसी से सैयद नेयाज अली (मंजू भाई) मछली शहर सुरक्षित लोकसभा सीट से कृपा शंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

Share.

Leave A Reply