asd हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास – tazzakhabar.com
Date: 19/04/2025, Time:

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास

0

रोहतक, 19 सितंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रोहतक से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, सुधा यादव, अशोक तंवर भी पहुंचे हैं।

हरियाणा का संकल्प पत्र
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये
2. आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को घ्10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद
5. 2 लाख युवाओं को श्बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर
11. अटल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
16. डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि 10 साल पहले हरियाणा की छवि पर्ची और खर्ची पर नौकरी वाली थी. जमीन हड़पना, लैंड यूज को बदलना, किसानों की जमीन को लेना, यही सब 10 साल पहले हरियाणा में होता था. जेपी नड्डा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो तब 1158 रुपये फसल अनुदान दिए गए. लेकिन भाजपा सरकार में 12 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुदान किसानों को दिए हैं. किसानों को फसलों के नुकसान पर 6000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा पहले दिया जाता था, लेकिन अब 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलता है. हिसार में एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है.

समारोह में हरियाणा में भाजपा के संकल्प पत्र समति के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि 2 लाख 26 हजार 237 लोगों ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव दिए है. इसमेंसमाज के हर वर्ग से बात करने की कोशिश की गई है. धनखड़ ने कहा कि संकल्प पत्र में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है और समाज का कोई सेक्शन अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने हर जिले में जाकर हमने लोगों के सुझाव शामिल किए हैं. हम बजट से बाहर जाकर घोषणा नहीं करते हैं. जबकि दूसरी पार्टियों झूठे वायदे कर सत्ता हथियाती हैं. हम वही घोषणा करते हैं, जो पूरा कर सकें.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680