नई दिल्ली 08 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजस्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिसी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दिल्ली में रुझानों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की लीड धीरे-धीरे बढ़ने लग गई है. वह 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 44 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस का कहीं खाता खुलता नहीं दिखाई दे रहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में केजरीवाल, सिसोदिया और अवध ओझा पीछे चल रहे थे, लेकिन अब तीनों ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़ बना ली है. हालांकि, दूसरे राउंड के वोटों की गिनती में भी मौजूदा सीएम आतिशी अभी भी 1149 पीछे चल रही हैं. वहीं सौरभ भारद्वाज भी अपनी सीट पर पीछे हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने 343 वोटों के साथ अपनी सीट पर आगे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 1800 वोटों से आगे हैं. बादली सीट पर कांग्रेस पीछे हो गई. बदली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दीपक चौधरी आगे हो गए हैं.
दिल्ली की सबसे हॉट नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार हो गई है। यहां से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से 600 वोट से हार गए।
दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी जीत गई हैं। यहां से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उधर, कस्तूरबा नगर से भाजपा के नीरज बसोया जीत गए हैं।
दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा करीब 7000 से अधिक मतों से जीत चुके हैं।
कोंडली सीट से जीते आप के कुलदीप कुमार
कोंडली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका गौतम को कुल 55499 वोट मिले हैं, जबकि आप के कुलदीप कुमार को 61792 मत मिले हैं।
पटपड़गंज सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज कर ली है।
दिल्ली कैंट में आम आदमी पार्टी की जीत हुई। वीरेंद्र कादयान ने भाजपा प्रत्याशी भुवन कुमार को 2029 वोटों से हराया।
दिल्ली में विश्वास नगर से भाजपा के उम्मीदवार ओपी शर्मा जीत गए हैं। वहीं, गांधीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली जीते हैं।
मालवीय नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है।
तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के जैनरल सिंह 4800 वोटों से आगे।
कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी 4238 वोट लेकर 1149 और ओखला से भाजपा के मनीष चौधरी 4955 मत लेकर 2260 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दिल्ली के नतीजों के रुझानों से दोपहर 1 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगले पांच साल तक कौन शासन करेगा. आप और कांग्रेस ने सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और दो सीटें अपने सहयोगियों जनता दल (यूनाइटेड) और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी. कुल मिलाकर, 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें 603 पुरुष, 95 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे. 5 फरवरी को 15,614,000 रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 9,451,997 मतदाताओं ने मतदान किया तथा कुल मतदान प्रतिशत 60.5% रहा.