Date: 10/12/2024, Time:

झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी जेएमएम में शामिल

0

दुमका 22 अक्टूबर। झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस बीच बीजेपी को जेएमएम ने बड़ा झटका दिया है। खबर है कि दुमका में जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी ने जेएमएम में शामिल हो गईं। उनके अलावा आधा दर्जन दिग्गज बीजेपी नेताओं ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया।

लुईस मरांडी के पार्टी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”हम पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता आदरणीय लुईस मरांडी जी का जेएमएम परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं.” जानकारी के अनुसार, जेएमएम झारखंड की जामा विधानसभा सीट से लुईस मरांडी को टिकट मिल सकता है.

बता दें कि बीजेपी ने लुईस मरांडी को बरेहट सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया था। लुईस मरांडी दुमका सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। यहां से भाजपा ने सुनील सोरेन को मौका दिया है। लुईस के अलावा सरायकेला से बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार गणेश महली, पूर्व उम्मीदवार कुणाल षाडंगी, बास्को बेहरा, लक्ष्मण टुडू और बारी मुर्मू का नाम शामिल हैं। इसके अलावा चुन्ना सिंह भी जेएमएम में शामिल हो सकते हैं। वे भी टिकट कटने से नाराज बताए जा रहे हैं।

पूर्व भाजपा नेता लुईस मरांडी ने जेएमएम में शामिल होने पर कहा, हमने पार्टी (भाजपा) को बहुत लंबा समय दिया, पार्टी की सेवा की, पार्टी के हर निर्देश का बहुत ईमानदारी से पालन किया, लेकिन चुनाव के समय पार्टी ने कहा कि हमें बरहेट से चुनाव लड़ना है. हमने दुमका को 24 साल दिए हैं, हम बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे, हमें उस जगह के बारे में कुछ भी नहीं पता.इसलिए हमने कहा कि हम बरहेट से चुनाव नहीं लड़ सकते. उसके बाद भी घोषणा हुई और दुमका से किसी और को टिकट दिया गया. तब हमने संकल्प लिया कि चूंकि हमने लोगों की सेवा करने का फैसला किया है इसलिए हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमने हेमंत सोरेन से संपर्क किया और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकारा. हम उन्हें अपना अभिभावक मानते हैं, यह उन पर निर्भर है कि वे हमें चुनाव लड़ाते हैं या नहीं।

बताते चले कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Share.

Leave A Reply