Date: 25/12/2024, Time:

गाजियाबाद के दूधेश्वर और प्राचीन हनुमान मंदिर में बाजार की मिठाई चढ़ाने पर रोक

0

गाजियाबाद 26 सितंबर। तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट के मामले के बाद गाजियाबाद के मंदिरों में नए नियम लागू किए गए। प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर में अब बाजार की मिठाई का प्रसाद नहीं चढ़ेगा। यहां सिर्फ फल और श्रीफल (नारियल) का ही प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा। दोनों मंदिरों में ये नियम 30 सितंबर और 01 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।

महंत नारायण गिरि का कहना है कि तिरुपति बालाजी के मंदिर में लडडू के प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने का मामला सामने आने पर मिठाई का भोग ना लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस ऐलान के बाद स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि ऐसे तो हमें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मंदिर प्रशासन और समिति का कहना है कि वह इस नियम को सख्ती से लागू करेंगे।

महंत नारायण गिरि का कहना है कि मंदिरों में केवल फल व श्रीफल यानि नारियल का प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा. अगले मंगलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला बाजार पर कोई भी बाजार की मिठाई नहीं चढ़ेगी। किसी भी दुकान, किसी भी रेहड़ी वाले का प्रसाद मंदिर पर नहीं चढ़ाया जाएगा। भक्तों को प्रसाद चढ़ाना है तो वो घर से शुद्ध लड्डू बनाकर ला सकते हैं।

नारायण गिरि ने कहा- भक्त चना, धागे वाली मिश्री, गुड़, फल चढ़ाए जा सकेंगे। इसी तरह दूधेश्वरनाथ मंदिर में विशेष रूप से जो भक्त गाड़ी पूजन के लिए आते हैं, वो चना, धनिया, गुड़, नींबू, नारियल लेकर आएं। मिठाई किसी भी प्रकार की स्वीकार नहीं होगी। मंदिर में सोमवार (30 सितंबर) से किसी भी प्रकार की मिठाई नहीं चढ़ाई जाएगी। सिर्फ पंचमेवा, फल, नारियल चढ़ाया जाएगा।

दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर के अंदर ही गौशाला है। इसमें देसी गायों के दूध से बने शुद्ध पदार्थों का भोग ही महादेव को सुबह, दोपहर, शाम और रात में लगाया जा सकता है। अब जो भक्त प्रसाद लाते हैं, उन पर भी बाजार से मिठाई लाकर चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Share.

Leave A Reply