शादी या अन्य समारोह में अथवा अब तो कई अन्य स्थानों पर भी थूक लगाकर रोटी बनाने खाने पीने की चीजों में गंदगी मिलाकर परोसने सिर पर थूक लगाकर मालिश करने की घटना के बारे में पढ़ने सुनने को मिल रहा है। मैं यह तो नहीं कहता कि यह पहले नहीं होता लेकिन पिछले कुछ सालों में यह घटनाएं सुनने को मिल रही है। आरोपी जेल भी जाते हैं सामाजिक बहिष्कार भी हो रहा है लेकिन जिस प्रकार से यह सिलसिला खत्म नहीं हो रहा उसे देखकर यही लग रहा है कि अपराधिक प्रवृति के लोगों के मन से डर निकलता जा रहा है। लेकिन ऐसी घटनाओं की खबर पढ़कर आदमी का मन खराब होता है और एक दूसरे पर विश्वास कम होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि जिन लोगों के या शादी या अन्य समारोहों होने वाला हो वो खाना बनाने के लिए ऐसे हलवाई व ठेकेदार से संपर्क करे जिन्हें जानते हों और जब घर पर काम करने आए तो यह भी देखें कि वो साफ सुथरे हैं या नहीं। बदनाम या सनकी तो नजर नहीं आते। जो अनुबंध होता है उसमें भ्ीा यह तय किया जाए कि जो भोजन परोसा जाना है वो साफ तरीके से बनाया जाएगा और खाना बनाने वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो और दोषियों का समाज बहिष्कार जरूर करे क्योंकि इससे विश्वसनीयता उनकी भी कम होती है तथा सरकार को भी कुछ ऐसा करने चाहिए कि ऐसे सनकी लोगों का मानसिक प्रशिक्षण कराकर अगर वो वाकई बीमार है तो उनका इलाज और अगर जानबूझकर किया गया है तो सजा दी जाए क्योंकि कहन सुनने में यह छोटी सी बातें लगती है लेकिन ऐसे मामलों को लेकर जो विवाद होते हैं उस पर काफी सरकारी धन जो विकास कार्यो में खर्च होता है वो बर्बाद होता। ये बाते आम आदमी को भी शासन और सरकार को प्रभावित कर रही है इसलिए इन घटनाओं का खात्मा होना ही चाहिए।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
शादियों में थूक लगाकर रोटी बनाने जैसी घटना पर लगे रोक
0
Share.