Date: 16/09/2024, Time:

आगरा की बबीता चौहान अध्यक्ष व हिमानी मीनाक्षी मनीषा आदि बनी महिला आयोग की सदस्य, शीप्रा रस्तोगी ने भी की है बड़ी मेहनत मिलना चाहिए मौका!

0

लखनऊ 04 सितंबर (प्र)। महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सोचने और कुछ करने के लिए प्रयासरत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र राज्य महिला आयोग के गठन की अधिसूचना बीते दिन प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई जिसमें अध्यक्ष बबीता चौहान के साथ 25 सदस्य शामिल की गई है।
प्रदेश सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग का अध्यक्ष बनाया है। बबीता वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव व गोरखपुर की चारू चौधरी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाई गईं हैं। इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य भी बनाई गई हैं। सभी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
2017 में भाजपा में शामिल हुई वर्तमान में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कालेज से एमडी रेडियोलोजिस्ट की पढ़ाई कर चुकी हिमानी अग्रवाल सिटी वोकेशनल स्कूल मेरठ की निदेशक होने के साथ साथ कई बार विधान परिषद की सदस्य रही व जिला पंचायत की चेयरमैन रही वरिष्ठ चिकित्सक डा0 सरोजनी अग्रवाल एवं मेरठ कालेज की प्रबंधन समिति के सर्वसम्मति से वर्तमान में अध्यक्ष चुने गये डा0 ओम प्रकाश अग्रवाल की सुपुत्री हिमानी अग्रवाल का अपने मनोनयन पर कहना है कि आयोग की सदस्य की हसियत से महिला सुरक्षा का कार्य सर्वोच्च प्रथामिकता के साथ किया जाएगा। बताते चले कि आगरा की बबीता चौहान की अध्यक्षता में गठित हुए महिला आयोग में मेरठ को अच्छा प्रतिनिधित्व देते हुए पूर्व में भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभाव से काम कर रही मीनाक्षी भराला तथा रालोद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और कैन्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी मनीषा अहलावत के साथ ही बिजनौर से अंवनी सिंह तथा संगीता जैन अग्रवाल के अतिरिक्त सहारनपुर से सपना कश्यप आदि को भी आयोग में स्थान दिया गया है। जो इस बात का प्रतीक है कि महिला आयोग में पश्चिमी उप्र को काफी महत्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई है। मीनाक्षी भराला हिमानी अग्रवाल मनीषा अहलावत के महिला आयोग में मनोनयन से महिलाओं को अपनी समस्याओं के समाधान होने की काफी उम्मीद बंधी है।

राज्य महिला आयोग की बनी सदस्यों की लिस्ट
हिमानी अग्रवाल,मेरठ
सुनीता श्रीवास्तव, बलिया
अंजू प्रजापति,लखनऊ
पूनम द्विवेदी, कानपुर
अनीता गुप्ता, कानपुर
अनुपमा सिंह लोधी, झांसी
सुजीता कुमारी, लखीमपुरी खीरी
मीना कुमारी, अलीगढ़
नीलम प्रभात, मिर्जापुर
गीता बिंद, लपरी गांव, जौनपुर
गीता विश्वकर्मा, प्रयागराज
पुष्पा पांडे, बरेली
डा. प्रियंका मौर्य, लखनऊ
मीनाक्षी भराला, मेरठ
ऋतु शाही, लखनऊ
सुनीता सैनी, रामपुर
एकता सिंह, लखनऊ
अर्चना पटेल, ललितपुर
जनक नंदिनी, संतकबीरनगर
प्रतिभा कुशवाह, कौशांबी
रेणु गौर, कासगंज
मनीषा अहलावत, मेरठ
अवनी सिंह, बिजनौर
सपना कश्यप, सहारनपुर
संगीता जैन (अन्नू) बिजनौर

आज इससे संबंध खबरों को पढ़कर एक विशेष चर्चा भी शहर में कई जगह सुनने को मिली कि कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष महिला भाजपा नेता और हर क्षेत्र में सरकार और पार्टी हित में काम करने में लगी तथा बीते लोकसभा चुनाव में मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरूण गोविल की जीत सुनिश्चित कराने हेतु अन्य नेताओं के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही शीप्रा रस्तोगी को भी सरकार में किसी आयोग अथवा समिति का अध्यक्ष उपाध्यक्ष या सदस्य बनाया जाना चाहिए।

 

Share.

Leave A Reply