Date: 10/02/2025, Time:

अंबाला रोड़ पर ढाई घंटा जाम में फंसी रही एम्बुलेंस, मरीज की थम गई सांसें

0

सहारनपुर 07 दिसंबर। शादियों का सीजन है। शहर में बरातघरों के आसपास बैंड- बाजे के साथ बरातियों के झूमने की तस्वीरें आम हैं। गुरुवार रात यही शान-ओ-शौकत जानलेवा साबित हो गई। बरात चढ़त के दौरान अंबाला रोड पर ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। इस जाम में एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। एंबुलेंस के सायरन की आवाज बैंडबाजे के शोर में थम गई ।

जाम के कारण ढाई घंटे विलंब से पहुंची एंबुलेंस मरीज को लेकर दिल्ली पहुंची, लेकिन अस्पताल के बाहर ही मरीज ने दम तोड़ दिया। शहर के चारों ओर विवाह मंडप हैं, लेकिन अंबाला रोड और दिल्ली रोड पर इनकी संख्या अधिक है। अधिकांश के पास अपनी पार्किंग नहीं है। मंडप में होने वाले शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के वाहन सड़क व सड़क किनारे ही खड़े होते हैं। इन वाहनों और सड़क पर घुड़चढ़ी तथा सड़क के दोनों तरफ वाहनों के आगे निकलने की होड़ में अक्सर लंबा जाम लगता है। गुरुवार रात अंबाला रोड पर शादी समारोह के कारण तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

खलासी लाइन नेहरू नगर 35 वर्षीय युवक आशु धीमान गत शनिवार को छत से गिर गया था। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया था। स्वजन उसे दो दिन पहले घर ले आए थे। गुरुवार रात उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसके मित्रों ने उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि विपिन जैन से दिल्ली एम्स में भर्ती कराने के लिए मदद मांगी।

विपिन जैन ने दिल्ली में बात कर अटेंडेंट को फ्री एम्बुलेंस सर्विस की व्यवस्था कराई। एंबुलेंस चंडीगढ़ गई हुई थी। रात नौ बजे से 11:30 तक एंबुलेंस अंबाला रोड पर शादी समारोह के कारण लगे जाम जाम में फंसी रही। रात 12 बजे एंबुलेंस मरीज के पास पहुंच पाई। इसके कुछ देर बाद एंबुलेंस आशु को लेकर दिल्ली रवाना हुई । तड़के चार बजे के करीब मरीज को लेकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंची लेकिन गेट पर ही आशु ने दम तोड़ दिया।

लोगों का कहना था कि अगर एंबुलेंस जाम में नहीं फंसती तो आशु दो ढाई घंटे पहले अस्पताल पहुंच जाता और उसकी जान बच सकती थी। दिल्ली से वापस लौटने पर शुक्रवार को आशु का अंतिम संस्कार किया गया। आशु का नौ वर्षीय बेटा है। आशु ही बूढ़े मां-बाप का सहारा था। जाम में फंसे धामपुर निवासी हरप्रसाद को रात में 10.31 बजे शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से धामपुर जाना था, जाम के कारण इनकी ट्रेन छूट गई।

Share.

Leave A Reply