asd गजब: प्रेमी ने शादी के लिए नगर पालिका की होर्डिंग पर लिखवा दिया ‘मैरी मी’

गजब: प्रेमी ने शादी के लिए नगर पालिका की होर्डिंग पर लिखवा दिया ‘मैरी मी’

0

कन्नौज 12 जुलाई।  आने वाले वक्त में प्यार करने और दर्शाने का तरीका बदल जाएगा. आज इश्तिहारों का ही जमाना है तो लाजमी है कि प्यार को दिखाने के तरीके में थोड़ा इजाफा होगा ही वरना दिल के बाजार में खरिद्दार हजार हैं गालिब… बताईए आपकी कीमत क्या है वाला हिसाब हो जाता है.

कन्नौज शहर से एक ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया जिसको देखकर हर तरफ अब इस आशिक की मोहब्बत की चर्चा हो रही है. प्रेमी ने अपने प्यार को पाने के लिए नगर पालिका की बड़ी सी होर्डिंग पर इजहार-ए-मोहब्बत कर डाली. प्रेमी ने कोई छोटी-मोटी होर्डिंग नहीं बल्कि भारी भरकम होर्डिंग लगवा दी जो की कन्नौज के मुख्य क्षेत्र में सड़क के बिल्कुल साइड में लगी है. आता जाता हर नागरिक इसको देखकर कह रहा कि आजकल आशिकी भी होर्डिंग्स में दिखने लगी है.

पूरा मामला मकरंद नगर क्षेत्र के बिजली पावर हाउस के सामने का है. यहां पर नगर पालिका की ओर से एक बड़ी सी होर्डिंग लगी थी लेकिन अचानक से उस होर्डिंग के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी मोहब्बत की दास्तां बयां कर दी. होर्डिंग में लिखा गया ‘मैरी मी…ऐश्वर्या’. इस अतरंगी आशिक ने सबके सामने लगे होर्डिंग पर अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. उसने इंग्लिश में लिखा कि ‘जिस दिन मैंने आपको पहली बार देखा था मैं उसी दिन से आपका हो गया था, मैं आपसे वादा करता हूं की मैं आपके साथ अपनी आखिरी सांस तक रहूंगा, चाहें कुछ भी हो जाए’.

वहीं यह होर्डिंग कब लगी, कैसे लगी और कौन लगा गया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस होर्डिंग के अब पूरे जिले में चर्चे हैं कि आखिर कौन ऐसा आशिक है जो इस तरह से अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहा है. फिलहाल मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल इस होर्डिंग को हटवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680