Date: 10/12/2024, Time:

गजब: पटवारी ने मांगी रिश्वत… नहीं थे पैसे तो युवक ने कलेक्टर से मांगा उधार

0

सरगुजा 06 नवंबर। छतीसगढ़ के सरगुजा से अजीब मामला सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में एक शख्स आवेदन लेकर पहुंचा. उसने कलेक्टर से जो मांग की उसने सभी को चौंका दिया. आवेदन में शख्स ने कलेक्टर से 8500 रुपये उधार मांग लिए. उसकी इस मांग से अधिकारी भी हैरान रह गए. जब पीड़ित ने इस रकम की जरूरत का कारण बताया तो कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए.

सरगुजा कलेक्ट्रेट पहुंचे शख्स ने कलेक्टर से उधार बतौर 8500 रुपयों की मांग की. पीड़ित ने बताया कि उसे यह रकम पटवारी को रिश्वत में देनी है. उसके पास पैसा है नहीं, जो था वो पटवारी को दे दिया. लेकिन उसके द्वारा मांगी गई रिश्वत अधिक थी. इसलिए उसे अभी 8500 रुपयों की जरूरत और है. इसलिए उसने एक महीने के लिए कलेक्टर से रुपये उधार मांगे हैं.

मामला मंगलवार का है. यहां कलेक्ट्रेट में जनदर्शन लगा हुआ था. तभी अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा का रहने वाला मुस्तकीम आवेदन पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. उसने अधिकारी को अपना आवदेन देते हुए उधार रुपये मांगे. मुस्तकीम ने बताया कि कई महीने पहले उसने इलाके के पटवारी श्रवण पांडेय से अपनी जमीन के नक्शे को कटवाने के लिए आवेदन दिया था. वह पटवारी के दफ्तर के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गया, लेकिन उसका काम नहीं हुआ. आरोप है कि पीड़ित की जमीन का नक्शा काटने के लिए पटवारी ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी.

पीड़ित मुस्तकीम ने बताया कि उसके पास इतनी रकम नहीं थी. उसने किसी तरह पटवारी को 2500 रुपये दे दिए. उसने पटवारी को पैसे न होने का हवाला भी दिया. लेकिन पटवारी पूरे पैसे लेने की जिद पर अड़ा हुआ था. जब रुपयों का इंतजाम नहीं हो सका तो वह कलेक्टर के पास 8500 रुपये उधार मांगने पहुंच गया. पीड़ित मुस्तकीम ने कलेक्टर से उधार के पैसे एक महीने में वापस करने की भी अपील की है.

पीड़ित के आवेदन पर अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने मामले की जांच की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित ने की है.

Share.

Leave A Reply