Date: 16/09/2024, Time:

अखिलेश जी! यूपी में एक को छोड़ बाकी भाजपा सांसदों के टिकट काटने की बात जमी नहीं

0

समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़े गंभीर रहते हुए सही बातें कहने में विश्वास रखते हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा कि भाजपा उप्र में एक को छोड़कर सभी सांसदों के टिकट काटेगी और वो एक भी बनारस से चुनाव लड़ेंगे और अब वो भी कोई और क्षेत्र तलाश रहे हैं या दो जगह से जीतने वाली सीट की तलाश कर रहे हैं।

अखिलेश यादव जी राजनीति में कब क्या हो जाए यह तो कोई कुछ नहीं कह सकता है। दस लोगों में से एक की बात तो सही होनी है लेकिन जो आपने कहा वर्तमान माहौल को देखकर कहा जा सकता है कि यह आपका बहुत बड़ा मजाक और व्यंग्य से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि जिस प्रकार सपा के पास दिग्गज है जिनका टिकट खुद अखिलेश भी काटने की नहीं सोचते उसी तरह भाजपा के पास भी उज्जवल छवि के सांसदों की कमी नहीं है और जैसा आप कह रहे हैं ऐसा होगा उसका विश्वास जनता को नहीं हो रहा। बहुत दिनों बाद आपके किसी बयान को पढ़कर नागरिक मजाक उड़ा रहे हैं। अखिलेश जी यूपी में आप दमदार विपक्ष के नेता और सबसे बड़े दल के मुखिया है। आपसे यह उम्मीद की जाती है कि जो भी बात आप कहे उसमें वजन हो लेकिन यह जो आपने कहा यह तो हवा में उड़ाने से ज्यादा कुछ नहीं है। भले ही आपने यह बात सूत्रों के हवाले से कही हो लेकिन इसमें दम नजर नहीं आता।

Share.

Leave A Reply