Date: 27/07/2024, Time:

आखिर मेडा के वीसी ऐसा कोई आवास बनाने या काम करने में सफल क्यों नहीं है जिसकी चर्चा देशभर में हो

0

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कलोथरा गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत भागचंद नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया। जनमन आवास देश का पहला प्रधानमंत्री आवास तो बन ही गया इसको लेकर सब जगह हो रही है चर्चा। बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जन जाति आदिवासी न्याय महायोजना जारी की गई थी। इसके तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किश्त जारी हो चुकी है लेकिन भागचंद ने एक माह से कम समय में यह मकान बनाने के साथ साथ इसे इतना सुंदर किया कि आज इसकी चर्चा सरेआम हो रही है। बता दे कि पीएम जनमन योजना का लक्ष्य 75 विशेष रूप से कमजोर ऐसे जनजातीय समूहों का विकास करना है जो विभिन्न योजनाओं से छूट गए।
एक खबर के अनुसार यह समाचार पढ़कर जो बात विचार में आई वो यह है कि यूपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर काफी बजट भी खर्च कर रही है और ध्यान भी दे रही है उसके बावजूद गरीब लोगों के लिए यहां ऐसे मकान बन रहे हैं जिन्हें कोई लेने वाला ही नहीं है क्योंकि अगर होता तो मेरठ आवास विकास और विकास प्राधिकरण ने जो मकान ऐसी योजनाओं में बनाए वो पिछले कई सालों से खरीदारों की अवहेलना का शिकार नहीं होते। आखिर वो क्या कारण है कि मेडा वीसी आए दिन बड़े बयान और योजनाएं घोषित कर रहे हैं। मगर आज तक कोई ऐसा आवास तैयार नहीं कर पाए जिसकी चर्चा उपर दिए गए जनमन आवास की भांति हो पाती। यूपी के मुख्यमंत्री जी आप जैसा कर्तव्यनिष्ठ और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सीएम हमें मिला लेकिन विकास योजनाओं से संबंध प्राधिकरण और आवास विकास के अफसर ऐसे आवास बनाना तो दूर कोई एक व्यवस्था भी ऐसी नहीं कर पाए जिसे लेकर आवास की चर्चा व सरकार और सीएम की प्रशंसा हो सके। ऐसा क्यों हो रहा है वो दिखवाने की बड़ी आवश्यकता गरीबों के हित और सरकार के सम्मान की सबसे बड़ी आवश्यकता समझी जा सकती है।

Share.

Leave A Reply