Date: 27/12/2024, Time:

प्रशासक 20 दिन में डकार गए ग्राम पंचायतों के 637 करोड़, निदेशक पंचायत राज ने डीएम को दिए जांच के आदेश

0

बागपत 29 जुलाई। वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद 5 से 25 मई के मध्य महज 20 दिन के लिए ग्राम पंचायतों में बनाए गए प्रशासक लगभग 637 करोड़ रुपये डकार गए। आरटीआई एक्टिविस्ट ने वित्तीय अनियमितता/घोटाले के लिए ई-ग्राम स्वराज ऐप पर प्रदर्शित रिपोर्ट को आधार बनाया है। अप्रैल माह में निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने जिलाधिकारियों को प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते आदेश लखनऊ मुख्यालय पर ही अटके रहे, जो अब आ गए हैं। वर्ष 2021 में कोरोना कॉल में ग्राम पंचायतों में ‘चुनाव बाद ग्राम प्रधान निर्वाचित हो चुके थे, लेकिन कोविड-19 के चलते शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया था। इसलिए प्रदेश सरकार ने 5 से 25 मई तक ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्ति किए थे। लेकिन ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के कारण प्रशासकों को पंचायतों के खातों से धन आहरण के अधिकार नहीं थे। फिर भी, धन आहरण किया गया। इसका खुलासा गोरखपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा जनपद देवरिया के संदर्भ में मांगी गई जानकारी से हुआ। उनको जब वहां के प्रशासन ने जानकारी नही दी तो फिर उन्होंने ई-ग्राम स्वराज ऐप पर अपलोड रिपोर्ट का सहारा लिया। इस पर जनपद देवरिया में ही लगभग 11 करोड़ की धनराशि का आहरण प्रशासकों के द्वारा किया गया।

तत्कालीन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में जांच के आदेश भी दिए थे। प्रदेश के 780 विकास खंड की ग्राम पंचायतों की प्रशासक काल की रिपोर्ट जब सामने आई तो धनराशि 6 अरब 37 करोड़, 42 लाख 94 हजार, 224 रुपये तक पहुंच गई। यह धनराशि देवरिया जनपद को छोड़कर थी। पंचायत राज विभाग के निदेशक अटल कुमार राए ने लोकसभा चुनाव के दौरान गत 18 अप्रैल को प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को पत्रांक- 6/674/2024 6/357/2023 के जरिए आदेश जारी किया। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते ये आदेश लखनऊ स्तर पर ही अटक गए। साथ ही, अंदेशा था कि लोकसभा चुनाव इसका असर पड़ सकता है। निदेशक ने 5 से 25 मई 2021 के मध्य ग्राम पंचायतों से आहरित 6 अरब, 37 करोड़ 42 लाख 94 हजार, 224 रुपये की धनराशि के प्रकरण की जांच कराते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही कराने के आदेश दिए हैं। आदेश की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी भेजी गई है।

बागपत जनपद से निकाले 5.93 करोड़
वर्ष 2021 में 5 से 25 के मई के मध्य जनपद वागपत के बड़ौत ब्लॉक की गंगाखेड़ी ग्राम पंचायत को छोड़कर छह ब्लॉकों की 243 ग्राम पंचायतों से 5 करोड़, 93 लाख, 69 हजार 411 रुपये की धनराशि निकाली गई है। इनमें बागपत ब्लॉक में 26 लाख 1 हजार 357, बड़ौत ब्लॉक में 1 करोड़, 49 लाख 59 हजार 329 रुपये, विनौली ब्लॉक में 2 करोड़, 2 लाख 13 हजार 165 रुपये, छपरौली ब्लॉक में 1 करोड़ 20 लाख, 85 हजार 876 रुपये, खेकड़ा ब्लॉक में 41 लाख, 58 हजार 594 रुपये तथा पिलाना ब्लॉक में 53 लाख, 51 हजार, 90 रुपये निकाले गए हैं।

 

Share.

Leave A Reply