asd एक्ट्रेस यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म, नाम रखा वेदाविद – tazzakhabar.com
Date: 15/03/2025, Time:

एक्ट्रेस यामी गौतम ने बेटे को दिया जन्म, नाम रखा वेदाविद

0

नई दिल्ली 20 मई। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया था. अब उनकी ओर से खुशखबरी सुनने को मिल रही है. वे मां बन गई हैं. उनके पति आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग ये खास जानकारी शेयर की है. कपल ने इस दौरान डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है साथ ही ये भी बता दिया है कि कपल ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है.

एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर कि डॉक्टर भुपेंदर अवस्थी और डॉक्टर रंजना धानु को शुक्रिया कहना चाहेंगे. उनके एफर्ट्स और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद एहसास के साक्षी बन पाए.’

जैसा कि हम दोनों इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं हम अपने आने वाले बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. जैसे-जैसे हमारा बेटा बड़ा होगा हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारा, हमारे परिवार का और पूरे देश का नाम रोशन करेगा.’

क्या रखा बेटे का नाम?
कपल ने बेटे के जन्म के ठीक बाद ही अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. उनका नाम वेदाविद है. इसका मतलब होता है वेदों के ज्ञाता. इसके अलावा वेदाविद, भगवान विष्णु का भी नाम है. मां बनने के बाद यामी गौतम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में यामी और आदित्य को बधाई दी है।
इस बीच, यामी ने अपनी आखिरी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस कपल ने दो साल से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जून 2021 में शादी कर ली और अब शादी के तीन साल बाद बेटे का स्वागत किया है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680